चित्तौड़गढ़। शंभूपुरा थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान मोटर साईकिल पर प्लास्टिक के ड्रमों में अवैध रूप से परिवहन करते 47.500 किलोग्राम डोडाचुरा जब्त कर तस्करी में काम मे ली जाने वाली मोटर साईकिल को भी जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि एएसपी बुग लाल मीना व डीएसपी भदेसर नरपत सिंह के सुपरविजन मे अवैध मादक प्रदार्थो की धरपकड़ के तहत थानाधिकारी शम्भुपूरा मोतीराम पु0नि0 थाना शम्भूपुरा द्वारा थाने की एक पुलिस टीम का गठन कर सामरी चौराहा नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी हेतु निर्देशित किया गया। नाकाबंदी के दौरान निम्बाहेड़ा की तरफ से आई एक मोटरसाईकिल पर दो निले रंग के प्लास्टिक के ड्रम बंधे हुए थे। जिसे टीम जाप्ता द्वारा मोटरसाईकिल चालक को रूकवाने का ईशारा किया गया तो उक्त मोटरसाईकिल चालक मोटरसाईकिल को वापस मोड़ कर भगाने लगा। जिस पर टीम ने भागते हुए को पिछा कर रोकने की कोशिश की, तो मोटरसाईकिल चालक मोटरसाईकिल को निचे गिरा कर बड़ी फसल वाले खेतो में भाग गया। थानाधिकारी ने मौके पर पहुॅच कर उक्त ड्रमो की नियमानुसार तलाशी ली गई तो उक्त दोनो ड्रमो में 47.500 किलोग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा भरा हुआ होना पाया गया। अवैध अफीम डोडा चूरा व मोटरसाईकिल को जप्त कर थाना शम्भूपुरा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।
*कार्यवाही में शामिल टीमः-*
थानाधिकारी मोतीराम पु.नि. हैड कानि. महावीर कुमार, डालंचद कानि नानू लाल, पुनमचंद, मुकेश, लोकेश, मुकेश गजेन्द्र सिंह चालक।