Download App from

Follow us on

आई.पी.एस. द्वारा स्व. महेंद्र कपूर की पुण्य तिथि पर 27 सितंबर को कार्यक्रम का आयोजन ऑडिटोरियम में


दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़:- स्थानीय आई.पी.एस. मेमोरियल फाउंडेशन द्वारा आगामी 27 सितंबर को महान फिल्म पार्श्वगायक स्व. महेंद्र कपूर की पुण्य तिथि पर “सभी महान गायको के गीतों से सजी एक शाम” का आयोजन स्थानीय ऑडिटोरियम में होगा जानकारी देते हुए संस्थान के मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि रविवार प्रातः10 बजे संस्थान कार्यालय पर आई.पी.एस. संस्थापक विजय मलकानी के नेतृत्व में कार्यक्रम के सन्दर्भ में विचार विमर्श हेतु संरक्षक कमेटी एवं कलाकारों की एक संयुक्त बैठक का आयोजित की गई जिसमें सर्व सहमती से आगामी 27 सितंबर को महान फिल्म पार्श्वगायक स्व. महेंद्र कपूर की पुण्य तिथि पर कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय इंदिरा प्रियदर्शनी ऑडिटोरियम में रखना निश्चित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि माननीय राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत को बुलाने का विचार किया गया बैठक के पश्चात सभी आई.पी.एस. संरक्षक एवं कलाकारगण राज्यमंत्री जाड़ावत साहब के आवास पर पहुंचे एवं सभी ने आई.पी.एस. ग्रुप की और से उनका उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया एवं उन्हें उक्त दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर पधारने का आग्रह किया जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया बैठक मे आई.पी.एस. संस्थापक विजय मलकानी, संरक्षक डॉ. योगेश चन्द्र व्यास, कवि अब्दुल जब्बार, जगदीश दशोरा, फुलवन्त सिंह सलूजा, कैलाश चन्द्र लौट कलाकारों में संदीप सेठिया, भारती गहलोत, परवींदर कौर, संजय कोदली, कल्पना गहलोत, निशा, भगवती लाल, बालेश गौड़, अफजल खान इत्यादि उपस्थित रहे बाद में सर्व सहमती से कार्यक्रम आयोजन को लेकर 5 सदस्य आयोजक कमेटी भी गठित की गई जिसमें संस्थापक विजय मलकानी, डॉ. योगेश चन्द्र व्यास, फुलवन्त सिंह सलूजा, संदीप सेठिया, भारती गहलोत को सम्मलित किया गया।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल