डूंगला। कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास में फूड पॉइजनिंग के चलते छात्रावास की करीब 61 छात्राएं बीमार हो गई। रात 11:00 बजे से छात्राओं को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हुई जैसे-जैसे छात्राओं को हॉस्पिटल पहुंचाया वहां से करीब 14 छात्राओं को चित्तौड़ रेफर किया गया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर माधव सिंह मीणा के नेतृत्व में पूरी रात डॉक्टरों की टीम लगी रही वहीं तहसीलदार मदन लाल जटिया, अंबेडकर छात्रावास अधीक्षक दशरथ सिंह राठौड़ सहित प्रशासनिक अधिकारी भी रातभर मौजूद रहे।
घटना बुधवार रात की है जानकारी में आया की आदिवासी दिवस होने के चलते सुबह छात्राओं को खाने में लाप्सी पूड़ी दी गई और शाम को भी वही बची हुई पुड़िया छात्राओं को खिला दी जिससे फूड प्वाइजनिंग हो गया और एक-एक करके छात्राओं को पेट दर्द व उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी, पहले दो-तीन छात्रों को शिकायत हुई तो उनको सामुदायिक चिकित्सालय पहुंचाया गया लेकिन बाद में 15-20 छात्राएं और बीमार हो गई यह क्रम धीरे-धीरे बढ़ता गया और छात्रावास में उपस्थित कुल 68 में से 61 छात्राओं को चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां से 14 छात्राओं को चित्तौड़गढ़ चिकित्सालय रेफर किया गया एवं प्राथमिक उपचार के बाद कुछ छात्राओं को रात को ही डिस्चार्ज किया गया तो कुछ छात्राओं को सुबह डिस्चार्ज किया गया। इधर छात्रावास प्रभारी की माने तो छात्राओं ने स्वयं ने सुबह की पुड़िया मांगी तो उन छात्राओं को पुड़िया दी गई इसके बाद यह शिकायत हुई। छात्राओं के बीमार होने की सूचना प्रभारी प्रधानाचार्य को दी गई उसके बाद वह भी मौके पर पहुंचे बाद में तहसीलदार ने भी मौके पर पहुंच कर छात्राओं के इलाज के लिए पुख्ता प्रबंध करवाएं। उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा ने छात्रावास पहुंचकर वार्डन सहित सभी को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये।
फ़ूड पोइज़निंग से कस्तूरबा छात्रावास की छात्राएं हुई बीमार
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023