दर्शन न्यूज रिपोर्टर जीवन सिंह गौड़
डूंगला I उपखंड की ग्राम पंचायत रावतपुरा के गांव गौड़ों का खेड़ा के आमलिया जी महादेव से भजलेश्वर महादेव, भाणपा तक भव्य कावड़ यात्रा निकाली गई I महिला, युवा, बुजुर्ग और नन्हे बच्चे इस कावड़ यात्रा में अपनी कावड़ लेकर महादेव को जलाभिषेक करने के लिए दोपहर पूजा अर्चना के साथ अपनी-अपनी कावड़ लेकर भजन गाते हुए निकल पड़े I सभी कांवड़ियों ने अपनी कावड़ों को रंग-बिरंगे पुष्प एवं भगवा पट्टीका से सजा रखा था I कावड़ यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हुई I अच्छी बारिश एवं क्षेत्र की खुशहाली की कामना को लेकर धूमधाम के साथ निकाली गई यात्रा का भाणपा चौराहे पर रावतपुरा सरपंच ठाकुर सिंह रावत के नेतृत्व में पूर्व सरपंच नर्मदा कुवर, वार्ड पंच लक्ष्मण सिंह, डॉक्टर कमलेंद्र सिंह, भगवान लाल गायरी, घनश्याम शर्मा ने कावड़ यात्रा पर पुष्प वर्षा कर जलपान के साथ सभी कांवड़ियों का स्वागत किया I यात्रा के भजलेश्वर महादेव पहुंचने पर पूर्व कृषि मंडी चेयरमैन उत्सव कुमार भाणावत डूंगला के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर कावड़ यात्रा का स्वागत किया I उत्सव कुमार भाणावत परिवार की तरफ से महा प्रसादी का आयोजन किया गया I महाप्रसादी के दौरान अनिल कुमार भाणावत के नेतृत्व में सभी कावड़ियों का स्वागत किया गया I
गौड़ों का खेड़ा से भजलेश्वर महादेव तक निकली भव्य कावड़ यात्रा जगह-जगह हुआ कावड़ यात्रा का पुष्प वर्षा से स्वागत, महादेव के जयकारों की रही गूंज
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023