Download App from

Follow us on

खंड स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन

डूंगला दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर प्रवीण मेहता
खण्ड स्तरीय मासिक बैठक का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घोसुण्डा पर किया गया है। बैठक में डॉ. हरीशंकर खेडिया खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी चित्तौड़गढ़ द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम एवं आभा आई.डी., परिवार कल्याण, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों, मुख्यमंत्री राज श्री योजना, मुख्यमंत्री निशुल्क दावा व जांच योजना पर रिव्यू किया गया। इसी के साथ श्री राजाराम जाट खण्ड कार्यक्रम प्रबन्धक द्वारा मिजल्स प्रथम एवं द्वितीय ड्यू लिस्ट, राजश्री योजना ड्यू केसेज पर रिव्यू किया गया। साथ जिला स्तर से आये जिला कार्यक्रम समन्वयक डॉ. मुनेश बैरवा द्वारा चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की जानकारी एवं चिरंजीवी योजना से रजिस्ट्रेशन पर रिव्यू किया गया, साथ ही डाटा मेनेजर (आई.डी.एस.पी.) श्री खुशवन्त कुमार हिण्डोनिया द्वारा मलेरिया स्लाईड, वॉटर सेम्पल, स्क्रब टाईफस के केस पर चर्चा की गयी, एवं श्री राजेन्द्र कुमार खटीक साख्यकी अधिकारी एस.ओ. द्वारा यूविन सॉफ्टवेयर (मिशन इन्द्रधनुष) पर चर्चा की गयी।खण्ड स्तरीय मासिक बैठक में समस्त सीएचसी, पीएचसी के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी/एलएचवी/प्रसाविका एवं आशा सुपरवाईजर उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल