दर्शन न्यूज़ डूंगला उपखंड क्षेत्र की बिलोट पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में 77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सरपंच प्रतिनिधि श्री देवेन्द्र सिंह झाला ने पंचायत क्षेत्र के सभी कार्यालयों में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर श्री सुनील कुमार गुर्जर प्रभारी राजकीय पशु चिकित्सा उपकेंद्र बिलोट ने स्थानीय विद्यालय के 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा के प्रतिभावान विद्यार्थियों को 1100 रुपए और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही बोर्ड परीक्षाओं में 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले अध्यापकों को साफ़ा बांध कर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान विद्यालय के शिक्षक श्री बाबूलाल सैनी, सुशील लड्डा, मांगीलाल साल्वी, कान सिंह राव, उप सरपंच श्री संपत मेनारिया, मुकेश कुमावत, रमेश कुमावत, बगदीराम धाकड़ , मदन, युधिष्ठिर, जगदीश कुमावत, मोहन मेघवाल, नारायण रावत सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे।