Download App from

Follow us on

वंडर सीमेंट लि. के पाटनी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया ‘‘77 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह’’‘‘एकै साधे सब सधे, सब साधे सब जाये’’ – नितिन जैन

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया। वंडर सीमेंट लिमिटेड, आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा के पाटनी पब्लिक स्कूल में 77 वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह कम्पनी के यूनिट हेड एवं विद्यालय प्रबंधक नितिन जैन के मुख्य आतिथ्य तथा श्रीमती अरुणा जैन के विशिष्ठ आतिथ्य में आयोजित किया गया। इस शुभअवसर पर कम्पनी के यूनिट हेड एवं विद्यालय प्रबंधक नितिन जैन ने देश में महापुरुषों को पुष्पांजलि अर्पित की और ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। ध्वजारोहण के साथ ही बच्चों ने स्कूल बेण्ड के साथ राष्ट्रगान प्रस्तुत किया। इसके पश्चात् मुख्य अतिथि महोदय को वंडर सीमेंट के मुख्य सुरक्षा अधिकारी नागेन्द्र सिंह चुण्डावत ने विद्यालय के एन.सी.सी. कैडेट्स तथा वंडर सीमेंट के सुरक्षा कर्मियों की सूसज्जित परेड का निरीक्षण कराया ओर मार्चपास्ट को सलामी दी।
स्वतंत्रता दिवस समारोह को संबोधित करते हुए श्री जैन ने सभी को स्वतन्त्रता दिवस की शुभकामनाएं दी एवं देश की स्वतन्त्रता के लिए अपना जीवन न्योछावर करने वाले शहीदों को नमन करते हुए कहा कि देश भक्तों के 90 वर्षों के कडे संघर्ष की बदोलत आज हम स्वतन्त्र भारत में पूरी आजादी के साथ गर्व से जी रहे है। श्री जैन ने अपने उद्बोधन में पिछले 77 वर्षों में हुई देश की प्रगति के बारे बताते हुए कहा की भारत आज विश्व की 5 वीं इकोनोमी के रुप में उभरा है ओर वो दिन दुर नहीं जब हमारा देश पुनः विश्वगुरु बनकर विश्व को एक नई दिशा दिखाएगा। श्री जैन ने हर नागरीक को पूरे आत्मविश्वास, ईमानदारी एवं कठिन परिश्रम के साथ अपना कर्तव्यों का निर्वहन करने की अपील करते हुए जीवन के लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया साथ ही ‘‘एकै साधे सब सधे, सब साधे सब जाये’’। लोकोक्ति के माध्यम से एक समय में एक लक्ष्य तय कर उसे पूर्ण करने में अपना शत प्रतिशत लगा कर लक्ष्य पूर्ण करने की बात कही।
इस अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने डम्बल पी.टी., देश भक्ति गीत, ग्रूप डांस, लघु नाटीका का मंचन, हिन्दी-अंग्रेजी में भाषण एवं कवितापाठ इत्यादी रोचक प्रस्तुतियां दी। इसके पश्चात् कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नितिन जैन ने वंडर सीमेंट में कार्य के दौरान अपनी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने वाले कर्मचारियों एवं सुरक्षा कर्मियों को सम्मानित किया। साथ ही बच्चों द्वारा प्रस्तुत किये गये कार्यक्रमों की सराहना भी की। विद्यालय के प्रधानाचार्य गिरीश बाबु एम.एम. ने अतिथिगण, अभिभावकों एवं उपस्थित समस्त का अभिवादन किया। कार्यक्रम में कम्पनी के उपाध्यक्ष (ऑपरेशन) अमित मेहता, उपाध्यक्ष (प्रोसेस) राजेन्द्र शर्मा सहित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारी, कर्मचारी, आर.के. नगरवासी एवं अभिभावक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की वाईस हेड सुश्री सिद्धि जैन ने सभी आगन्तुको को धन्यवाद ज्ञापित किया।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल