Download App from

Follow us on

चित्तौड़गढ़ पुलिस के सूरज ने चित्तौड़गढ़ पुलिस का बढ़ाया मान

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज। निम्बाहेड़ा कोतवाली थाना में पदस्थ एएसआई सूरज कुमार का उत्कृष्ट सेवा के लिए जिला स्तर पर किया गया सम्मानित
चित्तौड़गढ़। कोतवाली थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक सूरज कुमार को बेहतरीन पुलिस एक्टिविटी के साथ साथ समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाने पर 15 अगस्त 2023 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंगलवार को चित्तौड़गढ़ में जिला स्तर कार्यक्रम पर सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि एएसआई सूरज कुमार ने अपने पिता स्वर्गीय रामलाल बैरवा की स्मृति में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नेगडिया कला चित्तौड़गढ़ में स्वयं के खर्चे से 5 लाख 65 हजार रु. की लागत से कक्षा कक्ष मय बरामदा का निर्माण कराया है। एएसआई सूरज कुमार को जिला प्रशासन द्वारा चित्तौड़गढ़ में आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान सरकार के सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना द्वारा प्रशस्त्री पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर जिला कलैक्टर पियूष समारिया एवं जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत भी उपस्थित रहे। ज्ञातव्य है की एएसआई सूरज कुमार के पिता स्व. रामलाल बैरवा राजस्थान पुलिस में हैड कांस्टेबल के पद पर एक लंबे अंतराल तक सेवा प्रदान कर सेवानिवृत हुए थे, जिनकी स्मृति में एएसआई कुमार द्वारा विद्यालय का निर्माण कार्य करवाया। इसके साथ ही एएसआई सूरज कुमार अपनी बेहतरीन पुलिस एक्टिविटी के साथ साथ समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाकर समय समय पर स्वयं के खर्चे से सर्दी के मौसम में गरीब असहाय लोगों को गर्म कंबलो का वितरण, गरीब बच्चों को खाद्य एवं आवश्यक वस्तुओं का वितरण कर दीपावली मनाते एवं नि:शुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच आदि जैसी सेवा दिलाने के कार्यों को सदेव संपादित करते रहते है। राजस्थान पुलिस का ध्येय आमजन में विश्वास अपराधियों में डर को सार्थक करते हुए जिले भर में सबसे अधिक आर्म्स एक्ट की कार्यवाही, चोरी, नकबजनी, लूट की वारदातो का खुलासा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, इस हेतु उच्च अधिकारियों द्वारा कई बार सम्मानित हो चुके है।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल