Download App from

Follow us on

श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ गौशाला बांसडा को उदयपुर जिले की प्रथम श्रेष्ठ गौशाला सम्मान मिला


दर्शन न्यूज़ भिंडर रिपोर्टर भगवान लाल शर्मा
उपखंड क्षेत्र अंतर्गत संचालित श्री नागेश्वर पार्श्वनाथ गौशाला बांसड़ा को जिले की प्रथम सर्वश्रेष्ठ गौशाला के रूप में जिलास्तरीय समारोह उदयपुर में प्रशंसा पत्र स्मृति चिन्ह व ₹5000 का चेक प्रदान कर सम्मानित किया गया गौशाला अध्यक्ष भरत कुमार जरौली ने बताया कि यह सम्मान गौशाला के संचालक समर्पित निष्ठावान संचालक प्राणी मित्र श्याम चौबीसा को श्री राजेंद्र प्रसाद जी भट्ट संभागीय आयुक्त ने कर कमलों से प्रदान किया गया ।इस अवसर पर ताराचंद मीना आयुक्त जनजाति विभाग ,श्री अरविंद कुमार पोसवाल जिला कलेक्टर, अजय कुमार लांबा आई जी पुलिस ,सूर्य प्रकाश त्रिवेदी अतिरिक्त निदेशक ,डॉ शक्ति सिंह संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग उपस्थित थे 2023 में जिले की श्रेष्ठ गौशाला के रूप में 5000 का चेक देकर सम्मानित किया यह हम सब के लिए परम गौरव की बात है। वर्तमान में गौशाला में 290 गोवंश आश्रय प्राप्त कर रहे हैं जो निराश्रित असहाय और तिरस्कृत हैं। उपखंड स्तर पर भी श्याम लाल चौबीसा को 22 वर्षों से गौ सेवा एवं पशु सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर मोनिका जाखड़ उपखंड अधिकारी भिंडर द्वारा सम्मानित किया गया

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल