दर्शन न्यूज़ भिंडर रिपोर्टर भगवान लाल शर्मा
उदयपुर जिले के अमरपुरा खालसा में गुरुवार को ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।
वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र की विधायक प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत ने ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक का उद्घाटन किया। इस दौरान विधायक ने कहा की राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक के माध्यम से आपसी सद्भावना बढ़ी हैं ब्लॉक के लोग, वहां के खिलाड़ी आपस में एक दूसरे से मिल रहे हैं समझ रहे हैं। प्रीति शक्तावत ने कहां कि ग्रामीण ओलंपिक मुख्यमंत्री जी की एक ऐसी पहल हैं जिसमे गांव के उस कोने से भी प्रतिभा निकाली हैं जहां किसी को कभी मौका ही नहीं मिलता था ऐसी प्रतिभा को भी मुख्यमंत्री जी ने खोज निकाला हैं।
खेल से शारीरिक और मानसिक विकास तो होता ही हैं इसके साथ आपसी भाईचारा बढ़ रहा हैं।
सभी खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दी और खेलों को खेल भावना से खेलने का आह्वान किया।
विधायक द्वारा बताया गया कि राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक का आयोजन राजस्थान सरकार द्वारा करवाया जा रहा हैं और इसके द्वारा पिछले वर्ष भी गांव की प्रतिभा को राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिला था और इस बार गांव के साथ साथ शहर की प्रतिभाओं को भी राज्य स्तर पर खेलने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर भिंडर एसडीएम मोनिका जाखड,तहसीलदार भिंडर सुनीता साँखला,विकास अधिकारी जितेंद्र सिंह झाला,पूर्व एसीबीईओ भेरू लाल सालवी, जिला खेल अधिकारी शकिल हुसैन,खेरोदा उप तहसीलदार भंवर सिंह झाला,जिला सरपंच संघ अध्यक्ष माधव अहीर,ब्लॉक अध्यक्ष चंद्र प्रकाश मेनारिया,नगर अध्यक्ष खेरोदा भेरू लाल पाराशर,महामंत्री देहात कांग्रेस दिलीप जारोली,मंडल अध्यक्ष दिनेश पटेल,अमरपुरा सरपंच गोपाल जणवा,पूर्व सरपंच अशोक जैन,जिला परिषद सदस्य फेफा बाई सहित आस पास गावों के सरपंच,पंचायत समिति सदस्य,कांग्रेस कार्यकर्ता सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे। आगुंतक अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य राजेंद्र चौबिसा ने किया। शारीरिक शिक्षक नरेश चंद्र धोबी,विजय लाल मेनारिया ने बताया की ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में महिला व पुरुष की कुल 435 टीम भाग लेगी। उद्घाटन मैच कबड्डी का वरणी वर्सेज कुंथवास के बीच स्वयं विधायक ने खेल मैदान पहुंच खिलाड़ियों से परिचय करते हुए शुरू करवाया!
अमरपुरा खालसा (खेल गांव) में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलंपिक का वल्लभनगर विधायक प्रीति शक्तावत ने किया उद्घाटन गांव की प्रतिभाओं को किया प्रोत्साहित
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023