Download App from

Follow us on

स्टेडियम के घटिया निर्माण से व्यर्थ हो रहे सरकार के लाखों रुपए


दर्शन न्यूज़ डूंगला रिपोर्टर। कस्बे के कानोड़ मार्ग पर बन रहे स्टेडियम में अनियमितताओं का अंबार लगा हुआ है, कहीं घटिया सामग्री डाली जा रही है तो कहीं निर्माण में भी घटियापन सामने दिख रहा है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों व ठेकेदार की मिली भगत के चलते सरकार के लाखों रुपए व्यर्थ हो रहे हैं यह मामला है डूंगला उपखंड मुख्यालय का जहां ठेकेदार द्वारा खेल स्टेडियम में बन रहे दर्शक दीर्घा निर्माण कार्य में घटिया मटेरियल काम में लिए जाने से आगे दीवार पर प्लास्टर का काम चल रहा है और पीछे उखड़ता जा रहा है। शनिवार को इस दर्शक दीर्घा की दीवारों पर प्लास्टर का काम चल रहा था लेकिन मटेरियल सही नहीं होने से वह प्लास्टर उस दीवार पर पकड़ भी नहीं कर पा रहा और पूरी तरह से उखड़ गया। काम करने वाले कारीगरों की माने तो जैसा सामान ठेकेदार द्वारा उपलब्ध करवाया गया उसके अनुसार काम किया जा रहा है। इसी स्टेडियम की एक और घटिया काम मेन गेट पर दिख रहा है जहां मुख्य द्वार के सामने तालाब में पानी आने का एक नाला बना हुआ है उस नाले में सार्वजनिक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता के निर्देशन में पानी की निकासी के लिए पाइप डाले गए लेकिन वह पाइप किसी अन्य जगह से निकाल कर लाये जो टूटे-फूटे थे उसके बावजूद भी उस नाले में डालकर ऊपर मिट्टी डाल दी गई लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि यदि इस पर कोई भारी वाहन निकलेगा तो यह पाइप कैसे इसका वजन जेल पाएंगे और कभी कोई बड़ा हादसा होगा। इन घटिया पाइपों का मुद्दा दो दिन पूर्व पंचायत समिति की साधारण सभा में भी उठा था लेकिन सहायक अभियंता ने स्टेडियम के एस्टीमेट में यह पाइप नहीं आने का हवाला देते हुए स्वयं द्वारा अन्य किसी जगह से निकालकर यहां डालने की बात स्वीकार की थी जिस पर डूंगला उपप्रधान रणजीत सिंह सारंगदेवोत ने सहायक अभियंता को पुनः इन पाइपों को बदलकर दूसरे डालने के निर्देश दिए थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल