दर्शन न्यूज़ केदारिया रिपोर्ट:- भगवान शर्मा
खेल गाँव अमरपुरा खालसा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित भींडर ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलम्पिक खेल प्रतियोगिता में सोमवार को कब्बडी महिला वर्ग में प्रथम भोपाखेड़ा द्वितीय वाना बॉलीबाल महिला वर्ग में प्रथम वाना व द्वितीय सालेडा, फुटबॉल महिला वर्ग में प्रथम भोपा खेड़ा द्वितीय वाना, खो खो महिला वर्ग में प्रथम मोतीदा द्वितीय बड़गाँव, टेनिस बॉल क्रिकेट महिला वर्ग प्रथम चारगदिया द्वितीय आकोला, रस्साकशी में महिला वर्ग प्रथम अमरपुरा जागीर द्वितीय लुणदा विजेता रहे! कल समापन के अवसर पर खेले जाने वाली टीम फाइनल मैच का मुकाबला होगा वॉलीबॉल पुरुष वर्ग में अमरपुरा खालसा व खेरोदा कबड्डी पुरुष वर्ग में भोपाखेड़ा व सालेड़ा शूटिंग बॉल पुरूष वर्ग में वाना व चारगदिया मंगल वार को खेले जाएंगे। अशोक कुमार जोशी प्रधानाचार्य एमजीजीएस भीण्डर के सानिध्य में शारीरिक शिक्षक हीरालाल सुथार, विजय लाल मेनारिया ,कैलाश चौबीसा, नरेश मेनारिया, शान्ति लाल ने समस्त मैचों को व्यवस्थित संचालित करवाया!