Download App from

Follow us on

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन, 04 सितंबर 2023 को

दर्शन न्यूज़ डूंगला रिपोर्टर प्रवीण मेहता
राज्य स्तर से आज दिनांक 28-08-2023 को श्रीमान मिशन निदेशक एनएचएम द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा निर्देश प्रदान किए गये कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत दिनांक 04 सितंबर 2023 को जिले मे स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के साझा प्रयासों से मनाया जायेगा एवं 11-09-2023 को मॉप अप राउंड आयोजित किया जावेगा जिसमे छूटे हुवे बच्चो को एलबेन्डाजोल की गोली खिलायी जायेगी। इसके तहत् जिले के शहरी प्राथ. स्वा. केन्द्रो, उप स्वास्थ्य केन्द्रो एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों तथा शिक्षण संस्थाओ पर 1-19 वर्ष तक के बच्चों को कृमि नाशक एलबेन्डाजोल की गोली खिलायी जायेगी।
बच्चों के विकास पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है कृमिः-
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ0 रामकेष गूर्जर ने बताया कि साक्ष्य यह बताते है कि कृमि संक्रमण बच्चों के शारीरिक विकास, एनीमिया, पोषण और ज्ञान सम्बन्धी विकास के साथ-साथ विद्यालय की उपस्थिति पर भी हानिकारक प्रभाव डालता है। निश्चित समयातंराल पर कृमि मुक्त (डिवर्मिग) करने से कृमि संक्रमण के फैलाव को रोका जा सकता है। सीएमएचओ ने बताया कि एलबेन्डाजोल की गोली पूर्णतया सुरक्षित है तथा इसका कोई दुष्प्रभाव नहीं है। यह गोली बच्चो द्वारा चबा कर पानी के साथ ली जानी है। इस अभियान में जागरूकता लाने के लिए आषा सहयोगिनी घर-घर जाकर बच्चो के परिजनो को दवा खिलाने के लिये प्रेरित करेंगी। साथ ही शिक्षा विभाग, नेहरू युवा केन्द्र, स्काउट एवं गाइड एवं एनसीसी कैडेट का भी सहयोग लिया जायेगा और लोगो में जागरूकता फैलायी जायेगी। इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा 1-19 वर्ष तक के बच्चों को एलबेन्डाजोल की गोली खिलाने के पूर्ण प्रबन्ध किये जा रहे हैं ताकि सभी बच्चों को कृमि से मुक्त किया जा सकें। वीसी मे ओम प्रकाश मेनरिया अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी, रुचि भूक्कल DDICDS, संतोष चोहन DYO नेहरू युवा केंद्र, विनायक मेहता डीपीएम, हरीशंकर खेडिया बीसीएमओ चित्तौड़ एवं स्वास्थय विभाग के समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल