Download App from

Follow us on

राष्ट्र संत मुनि कमलेश के सानिध्य में तप अभिनंदन समारोह राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाएगा (दर्शन न्यूज़, रेखा खाबिया)

इंदौर । तप के द्वारा आत्म शक्ति जागृतराष्ट्र कर इम्युनिटी पावर बढ़ाते हुए प्रतिरोधक क्षमता से बीमारियों पर नियंत्रण पाया जा सकता है। उक्त विचार राष्ट्र संत कमल मुनी कमलेश ने तपस्वी अक्षत मुनि के 36 उपवास के पांच दिवसीय समारोह पर संबोधित करते कहा कि तप अपने आप में रामबाण औषधि है विज्ञान भी इसका लोहा मान रहा है। उन्होंने कहा कि अनंत जन्मों के बुरे कर्मों को तप के माध्यम से मुक्ति पाकर आत्मा को शुद्ध किया जा सकता है।
मुनि कमलेश ने बताया अक्षत मुनि ने आत्म शुद्धि और विश्व शांति के लिए तप प्रारंभ किया, इच्छाओं वासना और तृष्णा पर नियंत्रण करना सबसे महान तपस्या है। राष्ट्र संत ने बताया कि श्री वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक संघ इंदौर महावीर भवन इमली बाजार के तत्वाधान में 31 अगस्त को रक्षा दिवस 1 सितंबर दान दिवस 2 सितंबर विश्व शांति दिवस 3 सितंबर सेवा दिवस 4 सितंबर को तप अभिनंदन समारोह राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जाएगा।
संघ के महामंत्री रमेश भंडारी ने बताया कि दिगंबर आचार्य विहर्ष सागर , मूर्तिपूजक आनंद सागर, अधिग्रह धारी राजेश मुनि, महासती कीर्ति सुधा, महासती अरुण प्रभा, महासती दक्षिण ज्योति, आदर्श ज्योति, महासती रमणीक कंवर, महासती मृदुल, महासती रमणीक कवर , महासती प्रमोद कंवर सभी को आमंत्रित किया जा रहा है।
समारोह की अध्यक्षता अखिल भारतीय जैन दिवाकर विचार मंच दिल्ली के संरक्षक दानवीर भामाशाह उमराव मल ओसवाल मुंबई मुख्य अतिथि मंच के संरक्षक रमेश लोढ़ा, श्री रामपुर महाराष्ट्र में स्वीकृति प्रदान की है। सभी धार्मिक सामाजिक राजनीतिक संगठन की प्रमुख हस्तियां साथ साथ देश के कोने कोने से गुरु भक्त पधारने वाले हैं। 4 सितंबर कार्यक्रम के पश्चात अखिल भारतीय ज्ञान दिवाकर विचार मंच नई दिल्ली के कार्यकर्ताओं की मीटिंग आयोजित की जाएगी। चातुर्मास समिति के संयोजक प्रकाश भटेवर ने उक्त जानकारी दी।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल