दर्शन न्यूज़ डूंगला बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल ने लगभग 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाली रोड जो मंगलवाड़ निम्बाहेडा मेगा हाइवे से दौलतपुरा गांव को जोड़ेगी उसका आज शिलान्यास किया ।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त रोड कई सालों से ग्रामीणों की मांग थी ।बारिश में आने जाने में भारी दिक्कतें आती है ।माननीय विधायक साहब की अनुशंसा से उक्त रोड का शिलान्यास आज हुआ है उससे निश्चित रूप से हमे फायदा मिलेगा।विधायक ललित ओस्तवाल ने बताया कि ग्रामीणों की काफी समय से मांग थी लेकिन कॉंग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण उक्त रोड बनने में इतना विलंब हो गया। आज हमने इस कार्य का शिलान्यास किया है तथा शीघ्र ही यह कार्य पूरा हो जाएगा जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी। शिलान्यास कार्यक्रम विधिवत पूजा अर्चना कर विधायक ललित ओसवाल ने सड़क का कार्य चालू करवाया इस अवसर पर मंगलवाड़ भाजपा के मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी लाल मेनारिया, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि किशन लाल अहीर ,मंडल महामंत्री अशोक सोनी ,विजय कुमार ओस्तवाल मंगलवाड़ पूर्व सरपंच मोतीलाल ओस्तवाल , पंचायत समिति सदस्य कंवरलाल डांगी ,संगेसरा सरपंच प्रतिनिधि कुंदन खेरोदिया,पालोद सरपंच सुरेश डागी, सड़क ठेकेदार नारायण सिंह, भूमि विकास बैंक डायरेक्टर भगवान लाल अहिर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पुष्कर लाल अहीर, युवा मोर्चा मंत्री मोहनलाल अहीर नगपुरा, मोरवन ग्राम पंचायत उप सरपंच दिनेश शर्मा सहकारी समिति अध्यक्ष भैरूलाल शर्मा ललित कुमार जारौली राजू बंजारा भीला खेड़ा बुथ अध्यक्ष सुनील साहू नारायण सुथार युवा मोर्चा महामंत्री उदयलाल अहीर गौरी शंकर जी बंजारा भामाशाह पूर्व सरपंच रमेश जी शर्मा पूरण जी टेलर वार्ड पंच शंकर बंजारा दौलतपुरा एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित है
विधायक ओस्तवाल ने लक्ष्मीपुरा टोल नाके से दौलतपुरा गांव तक बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023