Download App from

Follow us on

विधायक ओस्तवाल ने लक्ष्मीपुरा टोल नाके से दौलतपुरा गांव तक बनने वाली सड़क का किया शिलान्यास


दर्शन न्यूज़ डूंगला बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल ने लगभग 75 लाख रुपए की लागत से बनने वाली रोड जो मंगलवाड़ निम्बाहेडा मेगा हाइवे से दौलतपुरा गांव को जोड़ेगी उसका आज शिलान्यास किया ।ग्रामीणों ने बताया कि उक्त रोड कई सालों से ग्रामीणों की मांग थी ।बारिश में आने जाने में भारी दिक्कतें आती है ।माननीय विधायक साहब की अनुशंसा से उक्त रोड का शिलान्यास आज हुआ है उससे निश्चित रूप से हमे फायदा मिलेगा।विधायक ललित ओस्तवाल ने बताया कि ग्रामीणों की काफी समय से मांग थी लेकिन कॉंग्रेस सरकार की गलत नीतियों के कारण उक्त रोड बनने में इतना विलंब हो गया। आज हमने इस कार्य का शिलान्यास किया है तथा शीघ्र ही यह कार्य पूरा हो जाएगा जिससे ग्रामीणों को राहत मिलेगी। शिलान्यास कार्यक्रम विधिवत पूजा अर्चना कर विधायक ललित ओसवाल ने सड़क का कार्य चालू करवाया इस अवसर पर मंगलवाड़ भाजपा के मंडल अध्यक्ष लक्ष्मी लाल मेनारिया, जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि किशन लाल अहीर ,मंडल महामंत्री अशोक सोनी ,विजय कुमार ओस्तवाल मंगलवाड़ पूर्व सरपंच मोतीलाल ओस्तवाल , पंचायत समिति सदस्य कंवरलाल डांगी ,संगेसरा सरपंच प्रतिनिधि कुंदन खेरोदिया,पालोद सरपंच सुरेश डागी, सड़क ठेकेदार नारायण सिंह, भूमि विकास बैंक डायरेक्टर भगवान लाल अहिर युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पुष्कर लाल अहीर, युवा मोर्चा मंत्री मोहनलाल अहीर नगपुरा, मोरवन ग्राम पंचायत उप सरपंच दिनेश शर्मा सहकारी समिति अध्यक्ष भैरूलाल शर्मा ललित कुमार जारौली राजू बंजारा भीला खेड़ा बुथ अध्यक्ष सुनील साहू नारायण सुथार युवा मोर्चा महामंत्री उदयलाल अहीर गौरी शंकर जी बंजारा भामाशाह पूर्व सरपंच रमेश जी शर्मा पूरण जी टेलर वार्ड पंच शंकर बंजारा दौलतपुरा एवं पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता बंधु उपस्थित है

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल