दर्शन न्यूज़ मंगलवाड़ इडरा ग्राम में विगत दिनों से हो रही चोरियों से परेशान होकर आज बड़ी संख्या में ग्रामीण थाने पहुँचे ओर शिकायत दर्ज कराई।इडरा के पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा ने बताया कि हमारे गांव में पिछले कई दिनों से चोरी की घटनाएं हो रही है ।जिससे ग्रामीण परेशान है ।हमने गांव में हमारे स्तर पर गांव में गस्त भी शुरू कर रखी है ।फिरभी चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा है । मंगलवार रात को तीन जनों के कुएं से ट्यूब वेल निकाल कर उसकी केबल चोरी कर ले गये तथा उसी एरिया में बुधवार सुबह लगभग साढ़े आठ बजे सुरेंद्र पुत्र मिठू लाल अहीर उसकी पत्नी के साथ मोटरसाइकिल लेकर घास लेने गया उसने मोटरसाइकिल को सड़क के किनारे खड़ी कर पास ही अपने खेत मे घास लेने गया ।वो जैसे ही खेत मे गया और कुछ ही देर में एक बनियान पहनेआदमी आया और मोटरसाइकिल का लोक तोड़ कर मोटरसाइकिल स्टार्ट कर मोटरसाइकिल मालिक सुरेंद्र ने उसे मोटरसाइकिल ले जाते हुए देखा तो वो खेत से ही चिल्लाते हुए उसकी तरफ दौड़ा तब तक वो वरणी की तरफ भाग गया सुरेंद्र ने बताया कि उसने रास्ते मे जा रहे व्यक्ति से मदद मांगी और ओर उसके पीछे भागा ।तथा गांव मेभी सूचने दे दी पीछे लोगो को आता हुआ देख कर चोर ने मोटरसाइकिल रोड किनारे खड़ी कर के ज्वार के खेत मे छिप गया । बाद में वहां बड़ी संख्या में ग्रामीण मोके पर पहुँचे परन्तु चोर हाथ नही लगा ।सूचना मिलने पर मंगलवाड़ थाने की पुलिस भी मौके पर आ गयी तथा मौका मुआयना किया। पुलिस की कारवाई से असन्तुष्ट ग्रामीण थाने पहुँचे।ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई महीनों से गांव में पुलिस की गस्त बंद है जबकि पहले रोज रात को एक बार गस्त को पुलिस आती थी।ग्रामीणों ने पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में हैडकोंस्टेबल भेरूलाल जाट को लिखित में रिपोर्ट दी ,तथा पुलिस ने कारवाई का आश्वासन दिया।
इडरा में चोरों के आतंक से परेशान, दिन दहाड़े बाइक लेकर भागा चोर, ग्रामीण पहुँचे थाने
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023