दर्शन न्यूज़ डूंगला रिपोर्टर प्रवीण मेहता
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा डूंगला ने सीबीईओ डूंगला को पत्र लिखकर आत्म रक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित करने की मांग की।
डूंगला से जिला संगठन मंत्री रमेश चंद्र पुरोहित ने बताया कि ब्लॉक में 8 सितंबर से 14 सितंबर तक ब्लॉक स्तरीय आत्मरक्षा प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है जिसमें ब्लाॅक के प्रत्येक राउमावि व राउप्रावि से एक-एक महिला अध्यापिका या कोई प्रतिनिधि भाग लेने वाला है।जिला उपाध्यक्ष नाथू लाल डांगी और जिला कार्यकारिणी से चंदन सिंह शक्तावत व सुशील कुमार लड्डा ने बताया कि उपशाखा अध्यक्ष पूरण मल लौहार द्वारा सीबीईओ डूंगला को लिखे पत्र में अवगत कराया कि इस प्रशिक्षण के आयोजन के समय ही डूंगला ब्लाॅक में बिलोदा और देवली में जिला स्तरीय खेतकुद प्रतियोगिताओं का आयोजन भी हो रहा है।इन प्रतियोगिताओं में ब्लाॅक के सभी शा.शि. और अन्य व्यवस्थाओं में शिक्षकों की ड्यूटि लगी है।इन खेलकूद प्रतियागिताओं में भाग लेने वाले खिलाड़ीयों के साथ टीम प्रभारी के रूप में अध्यापकों की ड्यूटी होने से वे भी विद्यालय में नहीं होंगे। साथ ही सीबीईओ कार्यालय के अन्य आदेश के अनुसार ब्लाॅक में संचालित गैर सरकारी विद्यालयों में अनियमितताओं की जांच के लिए ब्लाॅक के लगभग 36 संस्थाप्रधानों को प्रभारी बनाकर साथ में एक राजपत्रित अधिकारी व एक लोकसेवक को लेकर उक्त कार्य को भी तीन दिवस में पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया है। विद्यालयों में कार्यरत पंचायत शिक्षकों को भी इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन वितरण,एकलव्य ज्ञान केन्द्र और मिशन 2030 जनकल्याण सर्वे में लगाया गया है।इस प्रकार ब्लॉक के राजकीय विद्यालयों में पहले से ही विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था चरमराई है और कई विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था महिला कार्मिको के भरोसे है। उपशाखा मंत्री कमलेश चौधरी ने बताया कि इसी समय अवधि में आत्मरक्षा प्रशिक्षण का आयोजन किसी भी प्रकार से उचित नहीे हैं, सीबीईओ स्वयं शिक्षा अधिकारी होकर सारी परिस्थितियों से अवगत है,फिर भी इस प्रकार की व्यवस्था कल्याणकारी नहीं है।संगठन ने सीबीईओ को ऑफिशियल ईमेल और व्हाट्सएप पर पत्र भेजकर फोन से सूचित किया। इस विषय पर शिक्षक संघ के काशीराम शर्मा, सभाध्यक्ष वर्दी सिंह रावत, उप सभाध्यक्ष रोशन लाल सालवी,प्रदीप कुमार वैष्णव, महिला मंत्री किरण डाबले ,कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार सोनी वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्र कुदाल,उपाध्यक्ष नरेश कुमार व्यास, उपाध्यक्ष महिला शर्मिला धनकड़,ऊंकार लाल मीणा,सुरेश चंद्र लौहार ,सुमित कुमार अग्रवाल, पृथ्वीराज गुर्जर,जगदीश चंद्र भट्ट नानूराम मीणा ,यशवंत सिंह गौड़ सहित अनेक शिक्षकों ने संगठन की मांग को उचित बताते हुए आत्मरक्षा प्रशिक्षण स्थगित करने की मांग की।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय ने की आत्म रक्षा प्रशिक्षण स्थगित करने की मांग
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023