Download App from

Follow us on

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की भिंडर प्रखंड की शौर्य यात्रा को लेकर बैठक हुई आयोजित


दर्शन न्यूज़ रिपोर्ट :- भगवान शर्मा
केदारिया विहिप बजरंग दल की भिण्ड़र प्रखंड की बैठक कालिका माता मंदिर परिसर भिण्ड़र में जिला मंत्री रमेश चंद्र सांगावत के सानिध्य में सम्पन्न हुई । बैठक में चित्तौड़ प्रांत बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा को लेकर रुपरेखा तैयार की और यात्रा का उद्देश्य बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर लगभग बन गया है । आगामी 24 जनवरी 2024 को श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है , जिसको लेकर हर गांव में इस बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा के माध्यम से सन्देश पहुंचाना है । सभी युवाओं को संगठित कर इस यात्रा में शामिल होकर प्रत्येक प्रखंड स्तर पर यात्रा में आने वाले साधु संत व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ का स्वागत करते हुए साथ चलने को कहा । यह यात्रा 19 सितंबर को भिण्ड़र ज़िले के फतहनगर प्रखंड के फलीचड़ा से प्रातः 9 बजें रवाना होकर सनवाड़ , फतहनगर , मावली होते हुए मेणार में रात्रि विश्राम रहेगा । 20 सितंबर को पुनः 9 बजें प्रातः मेणार से अल्पाहार करने के बाद अमरपुरा , बांसडा , जेतपुरा , भिण्डर , कानोड़ होते हुए लसाडिया पहुंचेगी । वहां भोजन के बाद सलुम्बर जिले में प्रवेश करेगी । चित्तौड़ प्रांत की शौर्य जागरण यात्रा मेवाड़ की विरता और बलिदान का ऐतिहासिक स्थल दिवेर से 15 सितंबर से प्रारंभ हो रही है । बैठक में जिला समरसता प्रमुख कालुलाल टेलर , भिण्डर प्रखंड अध्यक्ष भगवान शर्मा , प्रखंड संयोजक भरत सोनी , नगर संयोजक हितेश मेनारिया , सिंहाड़ संयोजक बबलु वेद , मांण्कला सह संयोजक हिरालाल रेबारी , कन्हैयालाल मेनारिया ,नाथूलाल आदि मौजूद रहे ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल