दर्शन न्यूज़ रिपोर्ट :- भगवान शर्मा
केदारिया विहिप बजरंग दल की भिण्ड़र प्रखंड की बैठक कालिका माता मंदिर परिसर भिण्ड़र में जिला मंत्री रमेश चंद्र सांगावत के सानिध्य में सम्पन्न हुई । बैठक में चित्तौड़ प्रांत बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा को लेकर रुपरेखा तैयार की और यात्रा का उद्देश्य बताया कि अयोध्या में श्रीराम मंदिर लगभग बन गया है । आगामी 24 जनवरी 2024 को श्री राम लला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है , जिसको लेकर हर गांव में इस बजरंग दल शौर्य जागरण यात्रा के माध्यम से सन्देश पहुंचाना है । सभी युवाओं को संगठित कर इस यात्रा में शामिल होकर प्रत्येक प्रखंड स्तर पर यात्रा में आने वाले साधु संत व बजरंग दल के कार्यकर्ताओ का स्वागत करते हुए साथ चलने को कहा । यह यात्रा 19 सितंबर को भिण्ड़र ज़िले के फतहनगर प्रखंड के फलीचड़ा से प्रातः 9 बजें रवाना होकर सनवाड़ , फतहनगर , मावली होते हुए मेणार में रात्रि विश्राम रहेगा । 20 सितंबर को पुनः 9 बजें प्रातः मेणार से अल्पाहार करने के बाद अमरपुरा , बांसडा , जेतपुरा , भिण्डर , कानोड़ होते हुए लसाडिया पहुंचेगी । वहां भोजन के बाद सलुम्बर जिले में प्रवेश करेगी । चित्तौड़ प्रांत की शौर्य जागरण यात्रा मेवाड़ की विरता और बलिदान का ऐतिहासिक स्थल दिवेर से 15 सितंबर से प्रारंभ हो रही है । बैठक में जिला समरसता प्रमुख कालुलाल टेलर , भिण्डर प्रखंड अध्यक्ष भगवान शर्मा , प्रखंड संयोजक भरत सोनी , नगर संयोजक हितेश मेनारिया , सिंहाड़ संयोजक बबलु वेद , मांण्कला सह संयोजक हिरालाल रेबारी , कन्हैयालाल मेनारिया ,नाथूलाल आदि मौजूद रहे ।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की भिंडर प्रखंड की शौर्य यात्रा को लेकर बैठक हुई आयोजित
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023