चित्तौड़गढ़। हेरीटेज सिटी प्रेस क्लब जिला चित्तौड़गढ़ एवं प्रतापगढ़ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखकर चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलिया जी कृष्ण धाम में मंदिर मंडल द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जल झूलनी एकादशी के अवसर होने वाले मेले में पूर्ण रूप से पारदर्शिता बरतते हुए हुए इस मेले के दौरान आयोजित कार्यक्रमों, कलाकारों एवं संस्कृति और मनोरंजन एवं लाखों रुपए के महंगे कलाकार को आमंत्रित करके आयोजित होने जा रही भजन संध्या सहित विभिन्न आयोजन पर होने वाले खर्चों की जानकारी देने की मांग करते हुए आगे लिखा कि इस हेतु पत्रकारों से सुझाव मांगने बाबत परंपरा अनुसार आयोजित पत्रकार वार्ता आगामी तीन दिनों में 16 सितंबर तक आहूत करने की भी मांग की हैं।. क्लब संयोजक मनोहर लाल अग्रवाल एवं जिला अध्यक्ष मोइज बोहरा ने मुख्यमंत्री श्री गहलोत को लिखे पत्र में बताया कि प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए के खर्चे वाले इस तीन दिवसीय मेले के अवसर पर आयोजित होने वाली पत्रकार वार्ता मेले से एक या दो दिन पूर्व ही केवल प्रतीकात्मक रूप से और औपचारिकता हेतु आयोजित की जाती है इस पत्रकार वार्ता में पत्रकारों द्वारा दिए जाने वाले महत्वपूर्ण सुझावों को नजरअंदाज कर दिया जाता है, मंदिर मंडल की ओर से आश्वासन दिया जाता है कि पत्रकारों के महत्वपूर्ण सुझाव को अगली बार अमल में लाया जाएगा। लेकिन कभी अमल में लाया नहीं जाता है, क्लब द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का ध्यान आकर्षित करते हुए आग्रह किया कि मेले में विभिन्न गैर जरूरी खर्चों कौ नियंत्रित करते हुए यात्री सुविधाओं पर पूरा ध्यान दिए जाने हेतु मंदिर मंडल के अध्यक्ष एवं संबंधित अधिकारियों को निर्देश देकर सर्वप्रथम यात्रियों हेतु सुविधाओं को माकूल करना चाहिए। हेरिटेज सिटी प्रेस क्लब ने मंदिर मंडल द्वारा जारी विज्ञापनों को आयोजन से 1 दिन पूर्व देर रात्रि तक गोपनीयता के साथ एवं भेदभाव सहित अपने चहेतो को उपकृत करने हेतु जारी करने के बजाय पारदर्शिता के आधार पर जारी करने की मांग की गई है, क्लब ने श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल में लोक सूचना अधिकारी एवं प्रथम अपील अधिकारी की सूचना को भी कार्यालय के बाहर प्रदर्शित करने की मांग की गई है। प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री से यह भी आग्रह किया कि भजन मंडलियों आदि के लिए कम से कम तीन दर्जन स्थानों पर छोटे-छोटे पंडाल लगाकर उसमें बिजली पानी की मूलभूत सुविधा सुलभ करानी चाहिए ताकि यात्री लोग अपने भजन कीर्तन आसानी से कर सके एवं एक जगह ही यात्री दबाव भी कम रहे।
उल्लेखनीय कि प्रतिवर्ष जलझूलनी एकादशी मेले पर अत्यधिक और गैर जरूरी खर्चो पर लाखों रुपए वीडियो ग्राफी इत्यादि पर खर्च पर सांवलिया सेठ के दान से प्राप्त राशि के लाखों रुपए खर्च होने की जानकारी मिलती रही है। इस वजह से प्रेस क्लब ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि मेले में पत्रकारों की सहभागिता को सुनिश्चित करते हुए उन्हें पहले पूरे मेला स्थल का दौरा भी कराया जाना चाहिए।
श्री सांवलिया जी कृष्ण धाम में होने वाले तीन दिवसीय जल झूलनी एकादशी के मेले में पूर्ण रूप से पारदर्शिता बरतने की मांग, सी एम को अवगत कराया
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023