दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़। वर्ष 2030 में पुलिस के क्षेत्र में परिवर्तन के लिए दस्तावेज निर्माण हेतु राजस्थान विजन दस्तावेज-2030 के तहत् पुलिस विभाग का हितधारक परामर्श व सुझाव कार्यक्रम गुरुवार को पुलिस लाईन के अन्वेषण भवन में आयोजित हुआ। जिले के सभी सीएलजी सदस्यों की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ। सभी सदस्यों ने पुलिस में बदलाव के लिए दिए अपने सुझाव।
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि राजस्थान को प्रदेश का अग्रणी राज्य बनाने हेतू राज्य सरकार प्रयास कर रही है। जिसमे पुलिस विभाग सहित सभी राजकीय विभागों के हितधारकों से परमार्थ व सुझाव चाहे गए है। वर्ष 2030 में आमजन राजस्थान पुलिस को किस स्तर का देखना चाहते है, उसका स्वरूप कैसा हो, उसकी बेहतरी के लिए क्या प्रयास किये जायें? इसके लिए जिले के सीएलजी सदस्यों से सुझाव आमंत्रित किये गए है।
एसपी ने कहा कि पुलिसिंग में बदलाव के लिए पूरे समाज से सुझाव लिए जाएं यह सम्भव नही, इसलिए पुलिस विभाग के सहयोग के लिये सीएलजी, शांति समिति, सुरक्षा सखी, पुलिस मित्र, ग्राम रक्षक आदि संगठन बनाये गए है। सीएलजी की उक्त बैठक में वर्ष 2030 तक पुलिस विभाग में क्या अहम बदलाव किए जा सकते है, जिससे आमजन में पुलिस सुविधाओं का विस्तार हो, इसका विशेष ध्यान रखते हुए दस्तावेज तैयार किये जायेंगे। जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों की बैठक में एसपी श्री दुष्यंत ने कहा कि सीएलजी संगठन में ऐसे व्यक्तियों को जोड़ा जाता है, जिनका राजनीतिक से जुड़ाव न होकर समाज के विभिन्न वर्गों में प्रभाव हो, अपने वर्ग में अच्छी पकड़ हो। सीएलजी संगठन जनता को पुलिस से जोड़ने के लिए उनके बीच सेतु का काम करता है। उन्होंने सदस्यों को समाज को पुलिस की कार्यशैली के बारे में अवगत कराने हेतु कहा और जरूरत पड़ने पर समाज के तबके पर नियंत्रण करने एवं शासन व प्रशासन की मदद करने के लिए आगे रहने हेतु कहा।
सीएलजी के सभी सदस्यों ने अपने सुझाव भौतिक रूप से पत्र में भरे।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीना, डीएसपी चित्तौड़गढ़ करण सिंह, पुलिस निरीक्षक गजेन्द्रसिंह नरुका, आरआई कृष्ण चंद्र सहित जिले के समस्त सीएलजी सदस्य उपस्थित थे।
जिला स्तरीय सीएलजी सदस्यों से पुलिस का सुझाव हेतु संवाद कार्यक्रम आयोजित
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023