Download App from

Follow us on

अब इसी महीने में भाजपा जाएंगी समाजों के बीच:मोदी की सफलताएं और गहलोत सरकार की असफलताएं जनता के सामने रखेंगे

भारतीय जनता पार्टी उदयपुर देहात की और से 20 से 30 सितंबर के बीच सामाजिक सम्मेलनों के माध्यम से अलग-अलग वर्ग के मतदाताओं तक पहुंच कर चुनावी समीकरणों को साधेगी।

इसकी तैयारियो लेकर बलीचा स्थित पार्टी कार्यालय पर भाजपा देहात जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष डा चंद्रगुप्त सिंह चौहान ने कहा गहलोत सरकार की बैचेनी हर दिन नई थोथी और झूठी घोषणाओं के रूप में सामने आती है। गहलोत सरकार ने हर वर्ग का शोषण किया।

जिलाध्यक्ष चौहान ने कहा की सामाजिक सम्मेलनों के माध्यम से भाजपा कार्यकर्ता गांव,गरीब, किसान की उन्नति और जनकल्याणकारी कार्यों के बारे में संदेश देने के साथ ही गहलोत सरकार की विफलताओं,भ्रष्टाचार एवं कुसाशन को लेकर अपनी बात समाजों तक पहुंचाएगी।

भाजपा उदयपुर देहात की बैठक में शामिल हुए पार्टी के पदाधिकारी।
भाजपा उदयपुर देहात की बैठक में शामिल हुए पार्टी के पदाधिकारी।

विधानसभा प्रभारियों,विधानसभा संयोजकों, सम्मेलनों के प्रभारियों, विस्तारकों को संबोधित करते हुए सह संगठन प्रभारी महेश शर्मा ने कहा की सामाजिक सम्मेलन संगठन की ताकत बनेंगे। सम्मेलन के प्रभारी हर विधानसभा में सम्मेलन अनुसार दस कार्यकर्ताओ की टोली बनाकर बूथ स्तर तक के हर वर्ग और समाज के आम जन को सम्मेलनों का आमंत्रण भेजे और सम्मेलनों में उनकी सहभागिता सुनिश्चित करे।

विस्तारक अभियान के संभाग प्रभारी चंद्रशेखर जोशी, महामंत्री दीपक शर्मा, नरेंद्र सिंह आसोलिया, नानालाल अहारी विशिष्ट अतिथि थे। इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी युधिष्ठिर कुमावत,मनोहर चौधरी,प्रेम सिंह शक्तावत, करण सिंह राव,खुबीलाल पालीवाल ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष गोपाल कुंवर,लक्ष्मण सिंह राव,जिला मंत्री रमेश जोशी,बसंती देवी रावत, भाजयुमो जिलाध्यक्ष ललित सिंह सिसोदिया, एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष शंकर खराड़ी,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ऋतु अग्रवाल, एस सी मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश खटीक उपस्थित रहे ।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल