केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट का हेलिकॉप्टर खराब मौसम की वजह से उदयपुर में लैंड नहीं हो पाया। इसके बाद पायलट हेलिकॉप्टर को आबूरोड ले जाकर उतारा। अब अजय भट्ट सड़क मार्ग से उदयपुर रवाना हुए हैं। बता दें कि अजय भट्ट शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर आबूरोड आए थे, जिन्हें आज उदयपुर जाना था।
केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट शनिवार को वायुसेना के विशेष विमान से करीब दोपहर 2.30 बजे रवाना हुए। उदयपुर में तेज बारिश और हवाओं की वजह से उनका विमान लैंड नहीं हो पाया। ऐसे में शाम करीब 3.15 बजे वापस आबूरोड के मानपुर हवाई पट्टी पहुंचे। जहां से वह ब्रह्माकुमारी संस्थान के शांतिवन पहुंचे। अब करीब 4 बजकर 10 मिनट पर अजय भट्ट सड़क मार्ग से उदयपुर रवाना हुए हैं।
माउंट आबू एसडीएम सिद्धार्थ पलानीचामी ने बताया कि, ‘खराब मौसम के चलते विमान लैंड नहीं हुआ। अब सड़क मार्ग से केंद्रीय मंत्री उदयपुर के लिए रवाना होंगे।
बता दें कि, केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट शुक्रवार शाम 4.30 बजे दो दिवसीय दौरे पर आबू रोड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सुरक्षा सेवा प्रभाग के आयोजित सम्मेलन में भाग लिया। इस सम्मेलन में देशभर से आए सुरक्षा से जुड़े अधिकारियों और अन्य लोगों को संबोधित भी किया।