री सांवलिया जी के दर्शन कर पैदल लौट रहे दो श्रद्धालुओं को एक कार ने टक्कर मार दी। दोनों को चित्तौड़गढ़ हॉस्पिटल लाया गया, जहां दोनों की मौत हो गई। दोनों मृतक भीलवाड़ा जिले के रहने वाले थे। हादसा चित्तौड़गढ़-उदयपुर सिक्स लेन के पंचदेवला क्षेत्र में हुआ है। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची और मंगलवार को पोस्टमार्टम कर शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया। मामला भदेसर थाना क्षेत्र का है।
16 सितंबर को निकले थे सभी श्रद्धालु
16 सितंबर को जातरूओं का एक दल भीलवाड़ा जिले के गोकुलपुरा से श्री सांवलिया जी के लिए निकले। इसमें गोकुलपुरा निवासी देवीलाल पुत्र मेगा गाडरी, बालू पुत्र देव गाडरी, मांगीलाल पुत्र छीतर गाडरी, बद्री पुत्र लक्ष्मण गाडरी, नारायण लाल पुत्र लक्ष्मण गाडरी, सिदडीयास निवासी सुडा पुत्र रावता गाडरी और खेरुणा निवासी दयाराम पुत्र लालू गाडरी पैदल पैदल यात्रा कर रहे थे। बीती रात सांवलिया जी के दर्शन करने के बाद वहां कुछ देर खाना खाने के लिए रुक गए। खाना खाने के बाद सभी श्रद्धालु वापस पैदल-पैदल भीलवाड़ा की तरफ जा रहे थे। इस दौरान नारायण लाल (52) और सुडा गाडरी (60) दोनों अन्य लोगों से लगभग 100 मीटर पीछे चल रहे थे।
अन्य गाड़ी से लिफ्ट लेकर पहुंचे थे हॉस्पिटल
सभी पंचदेवला पुलिया के पास पहुंचे ही थे कि अचानक चित्तौड़गढ़ की तरफ से आती हुई एक सफेद रंग की कर तेज रफ्तार से दोनों को टक्कर मारते हुए सांवलिया जी की तरफ चली गई। गाड़ी की स्पीड का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि उसके तेज हवा के झटके से पीछे चल रहे हैं अन्य पांच जने भी गिर पड़े और गाड़ी का नंबर भी नहीं देख पाए। सभी ने एक अन्य गाड़ी से लिफ्ट लेते हुए दोनों को चित्तौड़गढ़ जिला अस्पताल लेकर आए। यहां पहुंचते ही डॉक्टर ने चेक करते हुए सुडा गाडरी को मृत घोषित कर दिया। उसके शव को मोर्चरी में रखवाया गया। वहीं, नारायण लाल को एडमिट कर लिया गया लेकिन मंगलवार सुबह इलाज के दौरान नारायण लाल ने भी दम तोड़ दिया।
खंगाले जाएंगे सीसीटीवी फुटेज
सूचना मिलते ही दोनों के परिजन भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ पहुंचे। इसकी सूचना भदेसर थाना पुलिस को भी दी गई। मौके पर एएसआई गोविंद सिंह भी पहुंचे। दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवा कर उनके परिजनों को सौंप दिया गया। एएसआई गोविंद सिंह ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट दर्ज के ली गई है। यह हादसा एक होटल के पास हुआ है। वहां पर अगर सीसीटीवी कैमरे लगे होंगे तो उनके फुटेज के आधार पर गाड़ी चालक का पता किया जाएगा।