अजमेर में एक महिला नर्सिंग कर्मी से रेप की वारदात सामने ही है। आरोपी ट्रक ड्राइवर ने शादी का झांसा देकर अलग-अलग जगह पर महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता ने आरोपी पर अपने बेटे की गर्दन पर चाकू रख मोबाइल, पर्स, मंगलसूत्र छीनकर ले जाने का आरोप भी लगाया। पीड़िता की ओर से सिविल लाइन थाने में इसकी शिकायत दी गई है। पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल लाइन थाना पुलिस के अनुसार 28 वर्षीय महिला की ओर से रेप की शिकायत थाने पर दर्ज करवाई गई है। पीड़िता ने बताया कि वह अलग-अलग हॉस्पिटलों में नर्सिंग का काम करती है। जनवरी 2023 में अजमेर के प्राइवेट हॉस्पिटल में किसी काम से गई हुई थी उसी समय एक महिला मिली जिसने उसे ट्रक ड्राइवर लालाराम को अपना देवर बताकर उससे मिलवाया था।
पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया और रात को फोन करने लग गया। जनवरी 2023 में वह उसके निवास स्थान पर रात में पहुंचा और जबरदस्ती उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। जब वह उसकी थाने पर शिकायत देने जा रही थी तो आरोपी ने उसे शादी करने का वादा किया और अपनी गलती के लिए माफी मांगने लग गया। बाद में आरोपी ने पीड़िता को शादी का झांसा देकर अपने झांसे में फंसा लिया।
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपी से परेशान होकर अपना कमरा कहीं और ले लिया। लेकिन आरोपी ट्रक ड्राइवर भी वहां पर पहुंचा और उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी अपने माता-पिता व परिवार से मिलवाने के लिए गांव ले जाने के लिए बोलकर मार्च 2023 में केकड़ी में ले जाकर प्लॉट लेने के नाम से कुछ खाली कागजों पर उसके हस्ताक्षर करवा लिए और वापस अजमेर में उसे छोड़ दिया। बाद में उसे धमकी दी कि वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकती है, जिन कागजों पर उसने उसके हस्ताक्षर करवाए उसमें ऐसा लिखा कि तू मेरे पर कोई केस नहीं कर सकती है। इसके बाद पीड़िता ने अपना रूम दूसरी जगह पर ले लिया।
पीड़िता ने बताया कि लेकिन इसके बावजूद भी आरोपी वहां भी पहुंचा और उसके साथ संबंध बनाने के लिए दबाव बनाने लग गया और इसके साथ ही बदनाम करने की उसे धमकियां दी गई। पीड़िता ने बताया की सितंबर 2023 को आरोपी ट्रक ड्राइवर उसकी पड़ोस के घर में चढ़कर किराए के दूसरे मंजिल के कमरे में चाकू लेकर शराब पीकर घुसा और बच्चे की गर्दन पर चाकू रखकर उसका मोबाइल, पर्स, मंगलसूत्र छीन लिया और उसके साथ गलत काम किया गया। जब वह चिल्लाई तो उसका मकान मालिक वहां पहुंच गया और वह उसे धमकियां देकर वहां से फरार हो गया। पीड़िता की शिकायत पर सिविल लाइन थाना पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।