Download App from

Follow us on

गणपति बप्पा को विश्व कल्याण के लिए विदा किया

चित्तौड़गढ़, रेखा खाबिया। नवरत्ना परिवार में पधारे गणपति बप्पा ने 6 दिन से आशीर्वाद एवं कृपा बरसाई, नवरत्ना विहार में आयोजित गणेश महोत्सव-23 की विदाई हेतु पूरे श्रद्धालू जनों ने विसर्जन में भाग लिया।
भारतीय सद्भभावना मंच के राष्ट्रीय सलाहकार एवं नवरत्ना परिवार के सदस्य सीए(डा) अर्जुन मूँदडा ने बताया कि लगातार तीसरे वर्ष कॉलोनी में श्रद्धालु महिला पुरुष बच्चों व परिवार जनों ने गणेश की प्रतिमा को सिर पर कंधों पर व सीने से लगा भाव विभोर होकर गाड़ी में बिठा कॉलोनी में भव्य यात्रा निकाली गई। जिसमे श्रद्धालुजन गाते बजाते नाचते हुवे गणपति बप्पा मोरिया अगले वरस तू जल्दी आ के नारों के साथ कॉलोनी में ड्रम में पानी में भर तीन बार झुलाते हुवे विसर्जित किया व कल इसका पानी व मिट्टी को कॉलनी के पोधो एवं घरों के गमलों में डाला जाएगा ।
नारी शक्ति नवरत्ना परिवार की सपना बसेर मैना मूँदडा रेणु शर्मा सुमन गुप्ता पुष्पा मेहता मधु सोमानी किरण भाटी मीना बावेल ने बताया कि आज प्रातः से श्रद्धालुजनों ने गणपति जी की पूजा अर्चना शृंगार किया व भजन गरबा डांस किये तत्पश्चात् आरती व भोग लगाया।
दिनेश मालानी अशोक नामधर मदन लाल नामधर शंकर लाल सोमानी ने बताया कि गणेश महोत्सव के आयोजन में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग देने वालो को प्रतीक चिन्ह दिया गया ।
धर्मेंद्र भिच्चर वैभव मूँदडा मनोज नायक प्रीतम ने बताया कि प्रहलाद राय हेड़ा नाथु लाल मालू एक्स ई एन एविविएनएल अत्रि जे ई एन विमल सिंह अरविंद वैष्णव राजेश लढ़ा अशोक काबरा के जी व्यास डा जौदान बालकृष्ण सोमानी नखील जिला प्रचारक निखिल जिला प्रचारक जयवर्धन शर्मा नगर कार्यवाह आशीष मेनारिया गोविंद जिला प्रचारक अशोक सुखवाल मनोज साहू बाल किशन भोई पार्षद विपिन लढ़ा विनीत लढ़ा ललित खंडेलवाल नरेंद्र चोर्डिया राजेश खंडेलवाल मनोज भोजवानी रघु पूरी पुनीत जैन सुरेश झँवर सुरेश बाँगड़ रमेश नाथ योगी पूर्व चेयरमैन, मोंटी चड्ढा सुरेंद्र नाथ योगी सुनील ढीलीवाल वेद् वृत्त वाजपेयी लखनऊ निखिल नामधर केलश टोशनीवाल भारत जगेटिया शेलेन्द्र झवर कैलाश चोखड़ा प्रदीप काबरा रमेश मेहता डा सुशील मेहता सीए आर के न्याती सीए राकेश न्याती हार्दिक मेहता संजय ढीलीवाल शम्मी अरोड़ा अनिल सिसोदिया अमित नाहर पीयूष काबरा धर्मेन्द्र मूँदडा महेश काकानी आदि ने गणपति जी के विसर्जन कार्यक्रम में भाग लिया।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल