चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा चित्तौडगढ़ लोकसभा क्षेत्र के कपासन विधानसभा क्षेत्र स्थित सांवलियाजी में राजकीय चिकित्सालय के पास सोमवार 2 अक्टूबर को होने जा रही है।
भाजपा के जिला मीडिया ने यह जानकारी देते बताया कि सांसद व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी पी जोशी ने नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र सिंह राठौड़ के साथ गुरूवार को सभा स्थल का निरीक्षण किया और तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मिट्ठूलाल जाट, पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीचंद कृपलानी,पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर, विधायक अर्जुनलाल जीनगर, चंद्रभानसिंह आक्या, ललित ओस्तवाल, विट्ठल शंकर अवस्थी,सुरेंद्र सिंह राठौड़, जिला प्रमुख सुरेश धाकड़,संभाग प्रभारी दामोदर अग्रवाल, सह संभाग प्रभारी मिथिलेश गौतम, प्रतापगढ़ जिलाध्यक्ष गोपाल कुमावत,उदयपुर देहात जिलाध्यक्ष चंद्रगुप्त सिंह,शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र श्रीमाली,भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा,राजसमंद जिलाध्यक्ष मानसिंह बारहट,प्रदेश कार्यालय संयोजक श्रवण सिंह राव,जिला महामंत्री रघु शर्मा,देवीसिंह राणावत,श्यामलाल पहाड़िया,सांसद प्रवक्ता अनिल शिशोदिया, हर्षवर्धन सिंह रुद ,सत्यनारायण शर्मा,जानकीदास वैष्णव,आदि उपस्थित रहे ।