Download App from

Follow us on

स्वच्छता ही सेवा-2023 मिशन के तहत 1 अक्टूबर को 1 घण्टा श्रमदान का आयोजन दुर्ग पर

चित्तौड़गढ़। स्वच्छता ही सेवा-2023 मिशन के तहत 1 अक्टूबर को 1 घण्टा श्रमदान का आयोजन दुर्ग चित्तौडगढ में प्रातः 10.00 बजे आयोजित किया जाएगा।
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, जोधपुर मण्डल, जोधपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन अभियोजन के तहत स्वच्छता पखवाडा (15 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2023 तक) ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2023‘‘ के रूप में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, जोधपुर मण्डल के अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ. बीरी सिह के निर्देशन में जोधपुर मण्डल के अन्तर्गत आने वाले केन्द्रीय संरक्षित स्मारको पर आयोजित किया जा रहा है। इस बार इस मिशन का मूल उद्देश्य ‘‘कचरा मुक्त भारत‘‘ है जिसके तहत स्मारकों पर कचरा न फैलाना उन्हे स्वच्छ और सुन्दर बनाये रखने हेतु लोगों को प्रेरित करना, लोगां को उनकी जीवन शैली प्रकृति संरक्षण को उपयोग करने वाली बनाना, स्मारकों पर जाने वाले रास्तों को गन्दा न करना तथा वहां के टॉइलेटस को गन्दा न करना, स्मारकों पर दो प्रकार के कचरा पात्र (हरा-गीला, सूखा-नीला) उपयोग में लेने हेतु लोगों को जागरूक करना है।
इसी स्वच्छता कार्यक्रम की कडी में 1 अक्टूबर को एक घण्टा प्रातः 10.00 बजे से 11.00 बजे तक सम्पूर्ण भारत वर्ष में आमजन व अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ स्वच्छता श्रमदान किया जाना है। इस कार्यक्रम के तहत भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, जोधपुर मण्डल एवं पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार द्वारा राजस्थान के दुर्गों में से दुर्ग चित्तौडगढ एवं दुर्ग कुंभलगढ को चयनित किया गया है। इस कार्यक्रम को आयोजित करने हेतु भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा डॉ. गोविन्द सिंह मीना, सहायक अधीक्षण पुरातत्वविद को नोडल अधिकारी बनाया गया। डॉ. मीना द्वारा अवगत कराया है कि 01 अक्टूबर को 1 घण्टा स्वच्छता का कार्यक्रम दुर्ग के कुम्भा महल परिसर तथा विजय स्तम्भ वाले भाग में स्वच्छता श्रमदान विभागीय कर्मचारियों, पर्यटन विभाग, तथा आमजन की भागीदारी के साथ किया जायेगा। उन्होने यह भी बताया कि कोई भी नागरिक इस कार्यक्रम में अपनी स्वेच्छा से भाग ले सकता है ।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल