चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावात ने बताया कि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का प्रस्तावित चित्तौड़गढ़ यात्रा का दौरा अस्वस्थता के चलते निरस्त हो गया है।
राज्यमंत्री के अनुसार सीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री का स्वास्थ्य कारणों से बांसवाडा संभाग एवं उदयपुर संभाग के सभी कार्यक्रमों के तहत चितौड़गढ़ में मिशन-2030″ शहर के प्रबुद्धजनों, सीमेन्ट उद्योग से जुड़े व्यवसायियों, युवाओं, मार्बल ग्रेनाईट और कृषि एवं कृषि पर आधारित उद्योगों व पर्यटन उद्योग से जुड़े लोगों से संवाद विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास / लोकार्पण एवं इंदिरा गांधी स्टेडियम में होने वाली जनसभा निरस्त हो गई है।