Download App from

Follow us on

मोक्ष आरोहण शिविर का समापन


चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। साधुमार्गी श्री संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेन्द्र गांधी, मालवा क्षेत्र के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अजीत चेलावत, नीमच संघ के अध्यक्ष शौकिन मुणोत की अध्यक्षता मे सोमवार को साधना चातुर्मास महोत्सव पर भाग्येश्वर मंदिर सभा होल नीमच मे शिविर का समापन हुआ।
शिविर सयोजक अभिषेक कांठेड ने बताया इस शिविर मे विभिन्न क्षेत्रो से 52 बालक – बालिकाओ ने भाग लेकर अपने जीवन को सुसंस्कारित किया।
इसमे बच्चो को हर सप्ताह मे एक बार सामायिक प्रतिक्रमण संवर करना जरुरी बताया गया।
इस अवसर साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष नरेन्द्र गांधी ने कहा इस शिविर को सफल बनाने मे शौकिन मुणोत अशोक मोगरा,महेश नाहटा ,अभिषेक कांठेड, सुनिल नलवाया व ज्योति मोगरा, महिला मंडल से सपना नलवाया, सुधा मोगरा,ज्योति कटारिया,अनामिका कुदार, सुनिता कांठेड,ने शिविर को सफल बनाने मे योगदान दिया गया।
संचालन महेश नाहटा ने करते हुए सभी अतिथियो का परिचय करवाया । श्रेणिक भण्डारी ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर श्री आजाद जी संघ अध्यक्ष निक्कुम मंत्री कमलेश धींग, सुनिल सहलोत निक्कुम ब्यावर संघ के प्रवक्ता नोरतमल बाबेल आदि उपस्थित रहे।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल