Download App from

Follow us on

पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में डूंगला राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मनाई गई जयंती

दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर आर के धाकड़
बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी के नेतृत्व में पंचायत समिति डूंगला में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मनाई गई इस दौरान पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की मूर्ति को माल्यार्पण कर नमन किया।

तथा पूर्व विधायक चौधरी ने महात्मा गांधी की जीवनी का संक्षिप्त परिचय देते हुए बताया कि महात्मा गांधी भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के प्रमुख राजनीतिक एवं आध्यात्मिक नेता थे हमारे देश में महात्मा गांधी पहले ऐसे व्यक्ति हुए जिन्होंने संपूर्ण देश में पैदल यात्रा कर देश की स्थिति का जायजा लिया एवं भारत देश की दुर्गत स्थिति को देखते हुए उन्होंने अनेक प्रकार के आंदोलन कीये है इन आंदोलन को अपने चरम सीमा तक पहुंचाने के लिए उन्होंने सत्य एवं अहिंसा का मार्ग अपनाया उन्होंने अपने जीवन काल में चंपारण और खेड़ा आंदोलन असहयोग आंदोलन नमक सत्याग्रह एवं स्वतंत्रता आंदोलन किये महात्मा गांधी जी ने देश के हिंदू एवं मुस्लिम तथा अन्य संप्रदायों को एकता के सूत्र में बांधने का अथक प्रयास किया किंतु अंत में उनको भारत विभाजन का सामना करना पड़ा महात्मा गांधी जी ने देश को अंग्रेजों से मुक्ति दिलाने के लिए सत्य एवं अहिंसा का मार्ग अपनाने के लिए प्रेरित किया अहिंसा एवं सत्य का उनके द्वारा बताया गया यह मार्ग आज भी हमारे जीवन को प्रेरित करता है एवं उन्होंने अपना सब कुछ देश को समर्पित कर राष्ट्रपिता की उपाधि प्राप्त की यही नहीं महात्मा गांधी का पूरा परिवार महात्मा गांधी के मूल्य एवं रास्तों को अपनाते हुए देश के लिए अपना सब कुछ न्योछावर करते आ रहे हैं ऐसे देश के लिए मर मिटने वाले महात्मा गांधी एवं उनके परिवार के सदस्य इंदिरा गांधी राजीव गांधी तथा अन्य सदस्यों को मेरा नमन।
इसी प्रकार देश की बॉर्डर पर मर मिटने वाले जवानों एवं भारत के रीड की हड्डी कहलन वाले किसानों का सम्मान देने वाले भारत रत्न प्राप्त पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री जी को भी मेरा शत-शत नमन इसी प्रकार प्रकाश चौधरी ने लाल बहादुर शास्त्री को माल्यार्पण कर उनकी जीवनी पर संक्षिप्त प्रकाश डालते हुए बताया श्री लाल बहादुर शास्त्री भारत के दूसरे प्रधानमंत्री बने इससे पूर्व वह जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव भी नियुक्त किए गए एवं 18 महीने तक भारत के प्रधानमंत्री का कार्यभार संभाला तथा उनके छोटे से कार्यकाल में 1965 का भारत पाक युद्ध हुआ था जिसमें उन्होंने पाकिस्तान को करारी हार का सामना कराया इस उपरांत युद्ध समाप्त करने के समझौते हेतु ताशकंद में मीटिंग बुलाई गई वहीं पर 11 जनवरी 1966 को रात में ही रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गई इस प्रकार पूरे देश ने एक बहुमूल्य हीरे को खो दिया लाल बहादुर शास्त्री जी को उनकी सादगी देशभक्ति और ईमानदारी के लिए मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

इस दौरान छोटू दास स्वामी प्रधानाचार्य स्वतंत्रता सेनानी नंदकुमार त्रिवेदी सीनियर सेकेंडरी स्कूल डूंगला, संजय कुमार वैष्णव सहायक विकास अधिकारी पंचायत समिति डूंगला, डूंगला कांग्रेस प्रवक्ता पूनम चंद महात्मा गांधी संयोजक प्रेरक मुकेश जैन कन्हैयालाल तेली युवा नेता दिनेश खटीक वार्ड पंच भूरा खान एवं सदर जुल्फकार भूरालाल वीरेंद्र मेहता एवं अनेक वरिष्ठ तथा युवा कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे । इस दौरान स्वच्छता की एवं मतदान की शपथ दिलवाई गई ।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल