Download App from

Follow us on

*जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल ने किया पदभार ग्रहण*

चित्तौड़गढ़, संजय खाबिया । भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी गौरव अग्रवाल ने आज गुरूवार को मध्यान्ह पश्चात जिला कलक्टर चित्तौड़गढ़ का पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष एवं स्वतंत्र रूप से संपादित करने सहित चुनाव आयोग के विभिन्न नवीन दिशा निर्देशों और किए जा रहे हैं नवाचारों को क्रियान्वित करना उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि चुनाव में दिव्यांगजनों को दी जाने वाली विभिन्न सुविधाओं एवं उनके घर जाकर मतदान करना नवाचार होगा। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर अभिषेक गोयल, यूआईटी सचिव हिम्मत सिंह बारहट, उपखण्ड अधिकारी रामचन्द्र खटीक, जिला कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला सहित जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर अधिकारियों से विभिन्न गतिविधियों की जानकारी ली।
*2014 में किया यूपीएससी टॉप*
जिला कलक्टर गौरव अग्रवाल इससे पूर्व कृषि और पंचायती राज विभाग जयपुर में कमिश्नर के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने 2014 की यूपीएससी परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया। ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग 2015 में झालावाड़ में असिस्टेंट कलक्टर के रूप में हुई। इसके बाद उन्होंने मिनिस्ट्री ऑफ कोऑपरेशन एंड फार्मर वेलफेयर, नई दिल्ली में असिस्टेंट सेक्रेटरी के रूप में काम किया।
श्री अग्रवाल इसके बाद सिरोही के माउंट आबू में एसडीएम, पाली जिले के बाली में एसडीएम, करौली के जिला परिषद चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर, जोधपुर डेवलपमेंट अथॉरिटी विभाग में कमिश्नर, अजमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी विभाग में कमिश्नर, टोंक कलक्टर, बीकानेर में सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट के डायरेक्टर के रूप में भी सेवाएं दे चुके हैं।
उल्लेखनीय है कि निवर्तमान जिला कलक्टर पीयूष समारिया का स्थानान्तरण पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर के महानिरीक्षक के रूप में हुआ है।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल