Download App from

Follow us on

नवसृजित ग्रामीण वृत्ताधिकारी कार्यालय का शुमारंभवृ # वृत्ताधिकारी कार्यालय खुलने से दूरस्थ लोगों को मिलेगा शीघ्र न्याय – राज्यमंत्री जाड़ावत

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। चितौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर नवसृजित ग्रामीण वृत्ताधिकारी कार्यालय का बुधवार को पुराने डी जे कोर्ट कलेक्ट्री परिसर भवन परिसर में बनाए गए अस्थाई भवन का राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत अन्य पुलिस अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुभारंभ किया और वृत्ताधिकारी कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। वृताधिकारी सचिन शर्मा को कार्यभार देते हुए पदभार ग्रहण करवाया।
इस अवसर पर राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि नवीन पुलिस यूनिट शुरू होने से इसके क्रियाशील होने से सबंधित थाने के आस पास क्षेत्र की प्रत्येक संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने में आसानी होगी। नवीन ग्रामीण पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय एवं अभयपुर चौकी बनने से लोगों को त्वरित न्याय मिलेगा। हमारी पुलिस संपूर्ण राज्य में आंतरिक सुरक्षा प्रदान करती है। हमारा भी दायित्व है कि पुलिस का सम्मान बरकरार रखे। वृत्ताधिकारी कार्यालय खुलने से चंदेरिया बस्सी विजयपुर थाने के अंतर्गत पड़ने वाले गांव के लोगों को और पंचायत समिति चित्तौड़गढ़ के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने कहा की राजस्थान सरकार ने राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बजट में ग्रामीण उप अधीक्षक कार्यालय स्वीकृत किया था अभयपुर चौकी एवं क्षेत्र के लोगों की पुरानी मांग पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा में ग्रामीण पुलिस उप अधीक्षक पदस्थापित किया था। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शिक्षा मंत्री बी. डी. कल्ला गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह के कर कमलों द्वारा एवं सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना राज्यमंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त के आतिथ्य में 7 सितंबर को वर्चुअल लोकार्पण सम्पन्न हुआ था जिसका शुभारंभ समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बुगलाल मीणा, वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, पूर्व जिला उप प्रमुख जनक सिंह, बस्सी ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह भाटी, बालमुकुंद मालीवाल, आजाद पालीवाल, दिनेश सोनी, अर्जुन रायका, महावीर सिंह डेलवास, राजदीप सिंह राणावत, विजय चौधरी, सरपंच रघुवीर सिंह, रतनलाल मीणा, देवीलाल धाकड़, मोहनलाल धाकड़, भेरूलाल सुथार, दिनेश भोई ,भारत भूषण शर्मा, कालूलाल मेघवाल, लादूलाल धाकड़, ऋतुराज सिंह शक्तावत, शैतान सिंह, मेघराज गुर्जर, गोरीलाल गुर्जर, गणपत गुर्जर, गंगाराम पटेल, मोहन पूर्बिया, दीनदयाल जाट, शंभुलाल शर्मा, युवराज सिंह नेगड़िया ,अकरम हुसैन ,कानसिंह बराडा, लक्ष्मण सिंह, श्रीलाल गुर्जर, भेरू पूर्बिया, महमूद अली, शंभुलाल धाकड़ ,महेंद्र शर्मा, पार्षद सत्य नारायण मूंदड़ा, कमल गुर्जर, टिंकू धामानी, अशोक वैष्णव, राजेश सोनी, शेलंद्र सिंह शक्तावत, अमानत अली सहित बड़ी संख्या ग्रामीण जनप्रतिनिधिगण पदाधिकारीगण कार्यकर्तागण मोजूद रहे।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल