चित्तौड़गढ़ ,दर्शन न्यूज़@रेखा खाबिया। चित्तौड़गढ़ अरबन को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड को दमन में आयोजित राष्ट्रीय तीन दिवसीय सहकारी सम्मेलन में देश की 135 से 150 करोड़ की जमाओ वालो बैंको की श्रेणी में तीसरा रैंक प्रदान करते हुए बैंको ब्लू रिबन अवॉर्ड पांच सितारा होटल डेल्टिन में आयोजित एक भव्य समारोह में रिजर्व बैंक के पूर्व मुख्य महा प्रबंधक पी.के. अरोड़ा, अशोक नायक और अविनाश जोशी ने बैंक चेयरमैन डॉ आई.एम. सेठिया व निवर्तमान चेयरपर्सन विमला सेठिया एडवोकेट को प्रदान किया।
प्रबंध निदेशक वन्दना वजीरानी के अनुसार 2001 में प्रारंभ बैंक का व्यवसाय 6 शाखाओं के साथ 200 करोड़ का है लेकिन बैंक की जमाओ के आधार पर जूरी पैनल ने बैंक की उत्कृष्ट कार्यक्षमताओ को देखते हुए तीसरी रैंक प्रदान कर पुरुस्कृत किया। सम्मेलन में 7 राज्य के 110 बैंको के 650 प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैंक उपाध्यक्ष शिव नारायण मानधना, निदेशक दिनेश सिसोदिया, रणजीत सिंह नाहर, राधेश्याम अमेरिया, वृद्धि चंद कोठारी, बालकिशन धुत, बाबरमल मीना, कल्याणी दीक्षित, दीप्ति सेठिया, हरीश चन्द्र आहूजा, राजेश काबरा, हेमंत कुमार शर्मा, नितेश सेठिया, प्रबन्धन मण्डल सदस्य अंकिता जैन, शांति लाल पुंगलिया, आदित्येंद्र सेठिया ने इस सम्मान पर हर्ष व्यक्त करते हुए बॅंकां टीम का आभार व्यक्त कर अंशधारियां व ग्राहकों के विश्वास का परिणाम बताया। वजीरानी के अनुसार आगामी 11 से 13 अक्टूबर, 2023 को भी गोवा में बैंकिंग फ्रंटियर द्वारा सम्मानित किया जाएगा जिसे निदेशक राधेश्याम आमेरिया, सीए दीप्ति सेठिया डाड, पूर्व निदेशक सीए बाल किशन डाड एवं तकनीकी अधिकारी राकेश दशोरा प्राप्त करेंगे।