बेकरिया थाना पुलिस ने मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज के छात्र को गुरुवार को अवैध अफीम डोडा चूरा तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी प्रभुसिंह चुंडावत ने बताया कि उदयपुर की तरफ से बाइक सवार एक युवक 2 बड़े बेग बांधकर ले जा रहा था। जिसे रुकवाया तो वह पीछे मुड़कर भागने लगा। जिसका पीछा करते हुए उसे पकड़ा गया।
फिर दोनों बेगों में चेक किया तो दोनों में 30 किलो अफीम डोडा पोस्त चूरा भरा हुआ मिला। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम 26 वर्षिय राकेश पिता पुखराज बिश्नोई निवासी दीगाव करड़ा जालौर होना बताया। इसके बाद आरोपी के दोनों बेग और बाइक जब्त किए गए।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस में मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू की है। पूछताछ में आरोपी राकेश ने खुद को सुखाड़िया यूनिवर्सिटी के लॉ कॉलेज में फाइनल ईयर का छात्र बताया।
थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के पास से जो बाइक बरामद की है वह भी उसने करीब एक माह पहले बाडमेर सरकारी हॉस्पिटल से चोरी होना बताया। आरोपी से आगे पूछताछ जारी है।