उदयपुर की गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने गुरुवार को अवैध लोडेड पिस्टल के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि आरोपी किस्मत अली उर्फ सेजा पिता मुन्सफ अली निवासी कृष्णपुरा को गिरफ्तार किया है। यह वर्तमान में पलोदड़ा हाउस के सामने किराए से रह रहा था।
आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि किस्मत अली के खिलाफ पूर्व में हत्या का प्रयास, लूट, अवैध हथियार रखने और मारपीट के कुल 6 मामले में दर्ज हैं।
थानाधिकारी ने बताया कि एसपी भुवन भूषण यादव के निर्देशन में जिले भर में अवैध नशीले पदार्थों व हथियारों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत एएसपी ग्रामीण डॉ. प्रियंका और डिप्टी रजत बिश्नोई के सुपरविजन में कार्रवाई की जा रही है।