उदयपुर । जनता सेना ने इस विधानसभा चुनाव में अपने 16 उम्मीदवार मैदान में उतारने का निर्णय लिया है। पार्टी प्रमुख एवं पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर एक बार फिर वल्लभनगर विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे। भींडर ने घोषणा की है कि वह आगामी 4 अगस्त को पर्चा भरने जा रहे हैं।
उदयपुर जिले वल्लभनगर सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार घोषित कर चुकी है, जबकि भाजपा से अभी सस्पेंस बरकरार है। भीण्डर ने बताया कि जनता सेना राजस्थान की भींडर राजमहल में विधानसभा चुनाव को लेकर पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जनता सेना संरक्षक रणधीर सिंह भीण्डर ने कहा कि मेवाड़ में कई नेता उनकी पार्टी के सम्पर्क में हैं और अन्य सीटों पर भी संगठन जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा करेंगे। फिलहाल उन्होंने तय किया है कि वह 16 सीटों पर प्रत्याशी उतारेगी।
उन्होंने वल्लभनगर विधानसभा के लिए 4 नवंबर को नामांकन दाखिल कराने का कार्यक्रम भी तय कर दिया है। उन्होंने कहा कि अबकी बार आर-पार की लड़ाई लड़नी है। इस बार के चुनाव में सभी कार्यकर्ताओं को अपने आप को रणधीर बनकर उतरना है। बैठक में जनता सेना प्रदेश प्रभारी मांगीलाल जोशी, संभाग प्रभारी हरिसिंह कुराबड़, प्रधान हरिसिंह सोनिगरा भी मौजूद रहे। बता दें कि रणधीर सिंह भींडर भाजपा और जनता सेना से विधायक रह चुके हैं।
भींडर को भाजपा में लेने की कवायद भी चली
वल्लभनगर सीट पर रणधीर सिंह भींडर की वापस भाजपा में घर वापसी की बात जयपुर से दिल्ली तक चल रही थी लेकिन कोई निर्णय नहीं हो पाया। भाजपा के शीर्ष नेता भी चाहते थे कि भींडर पार्टी में आ जाए और उनको उम्मीदवार बनाए तो यह सीट भाजपा के लिए कमजोर सीट की सूची से बाहर हो जाती। पार्टी स्तर पर प्रयास के बाद भी परिणाम सामने नहीं आए।
दो बार से भाजपा जमानत नहीं बचा पा रही वल्लभनगर से
राज्य में भाजपा के लिए सबसे कमजोर सीट वल्लभनगर को माना जाता है। यहां पिछले चुनाव में भाजपा अपनी जमानत तक नहीं बचा पा रही। यहां से कांग्रेस विधायक गजेंद्र शक्तावत के निधन के बाद हुए उपचुनाव में भाजपा चौथे नंबर पर रही थी।