Download App from

Follow us on

मेवाड़ विश्वविद्यालय के तत्वाधान में उदयपुर मानव संसाधन समुदाय की बैठक 28 को


दर्शन न्यूज़ रिपोर्टर आरके धाकड़
चित्तौड़गढ़। बदलते आर्थिक परिप्रेक्ष्य में औद्योगिक गतिविधियों के सुचारू संचालन में मानव पूंजी की बढ़ती महत्ता के मद्देनजर उद्योगों और शिक्षा जगत में साझेदारी की नितांत आवश्यकता है। इसी संदर्भ में मेवाड़ विश्वविद्यालय द्वारा उद्योगों-शिक्षा जगत के बीच साथिकता और सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हेतु उदयपुर मानव संसाधन समुदाय की एक विशिष्ट बैठक शनिवार को उदयपुर स्थित रघु महल होटल में प्रस्तावित है। अपने तरीके के इस पहले आयोजन में उदयपुर संभाग में संचालित विभिन्न कंपनियों के मानव संसाधन विभाग के प्रमुख एवं प्रतिनिधि शामिल होंगे। यह बैठक विशिष्ट तौर पर इंडस्ट्री-एकेडमिया के बीच साथिकता और गुणवत्ता केंद्रित होगी। मेवाड़ विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल के निदेशक हरीश गुरनानी ने बताया कि उद्योगों और उच्च शिक्षण संस्थानों से बेहतर तालमेल के लिए मेवाड़ विश्वविद्यालय प्रशासन शुरू से ही प्रयासरत है। विद्यार्थियों को बेहतर औद्योगिक प्रशिक्षण मिले ताकि शिक्षा ग्रहण करने के बाद आसानी से संगठित दुनिया में स्वयं को समायोजित कर सके। इसलिए विश्वविद्यालय की ओर से विधार्थियों के समग्र विकास हेतु 300 से ज्यादा औद्योगिक संस्थानों के साथ सम्बद्धता है जहां विद्यार्थी बड़े पैमाने पर औद्योगिक गतिविधियों में प्रशिक्षण प्राप्त कर सीधे यूनिवर्सिटी स्तर से ही जॉब्स सुनिश्चित कर पाते है। उन्होंने बताया कि बदलते स्वरूप और इंडस्ट्री की मांग को ध्यान में रखते हुए वर्तमान में सिलेबस में किन चीजों को वरीयता दी जानी चाहिए ताकि विषेष उद्योग अनुकूलित मानव संसाधनों की पूूर्ति हेतु विधार्थियों को ज्यादा से ज्यादा अपडेट किया जा सकें। इसके लिए जरूरी है कि शिक्षण संस्थानों और उद्योगों में सामंजस्य हो। इस पर विस्तृत विवेचन हेतु मेवाड़ विश्वविद्यालय की ओर से इंडस्ट्रियल एक्सपर्ट्स के साथ एक विशिष्ट मीटिंग आयोजित की जा रही है जिसके माध्यम से उदयपुर के प्रमुख उद्योगों के प्रतिनिधित्व के साथ गुणवत्ता से संबंधित महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर चर्चा होगी। उद्योग और शिक्षा के क्षेत्र को समन्वित करते हुए उसकी विकास की संभावनाओं पर गहनता से विचार विमर्श किया जाएगा। इसमें कई परिचयात्मक सत्र और बातचीत सत्र आयोजित किए जाएगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक के जरिए उदयपुर क्षेत्र के मानव संसाधन समुदाय और विश्वविद्यालय प्रशासन के मध्य नई संभावनाओं के अवसर बनेंगे और स्थानीय उद्योगों व विश्वविद्यालय के बीच साथिकता और गुणवत्ता को भी मजबूती मिलेगी।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल