दर्शन न्यूज़ मंगलवाड़ रिपोर्टर आरके धाकड़
भारतीय जनता पार्टी के बड़ीसादड़ी विधानसभा के प्रत्याशी गौतम दक ने रविवार को इडरा पंचायत का दौरा किया ।दौर में भाजपा प्रत्याशी दक का भव्य स्वागत किया गया। सुबह 9 बजे इडरा पंचायत के रावतपुरा गांव में ग्रामीणों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। तथा इडरा में पूर्व सरपंच चंद्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में भव्य आतिशबाजी के साथ स्वागत किया गया। पंचायत के सभी गांवों में रोडजी का खेडा ,लक्ष्मीपुरा आदि गांवों में भी भव्य स्वागत किया गया।गौतम दक ने अपने उद्बोधन में कहा कि कॉंग्रेस तुस्टीकरण की राजनीति करती है । और भाजपा विकास की बात करती है । कॉंग्रेस ने पिछली बार भी जूठे वादे करके किसानों और युवाओं को ठगा है।अब जनता इनके जूठे आश्वासनों में आने वाली नही है । अब इस सरकार को वोट की पेटी से दफन करना है । इस अवसर पर पूर्व विधायक छगन लाल शिशोदिया मंगलवाड़ मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा डूंगला प्रधान प्रतिनिधि हीरालाल उपप्रधान रणजीत सिंह पूर्व मंडल अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि किशन लाल अहीर जिला परिषद सदस्य ताराचंद मेघवाल किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष चंपा लाल जाट पूर्व उपप्रधान किशन लाल अहीर युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष पुष्कर अहीर डूंगला युवामोर्चा मंडल अध्यक्ष राधेश्याम शर्मा पालोद सरपंच सुरेश डांगी नेगडिया सरपंच किस्मत गुर्जर नाडाखेड़ा सरपंच शंकर लाल पाटीदार पंचायत समिति सदस्य राजमल खटीक लोठियाना सरपंच मनोहर लाल जाट रतन अहीर भेरू लाल गाडरी बड़ीसादड़ी ग्रामीण मंडल पूर्व अध्यक्ष तुलसीराम शर्मा कैलाश कीर राजुबावजी प्रहलाद सिंह शक्तावत तेज सिंह शक्तावत भंवर सिंह शक्तावत बंसीलाल बंजारा रमेश बंजारा इडरा सरपंच प्रतिनिधि शंकर लाल ढोली मंडल उपाध्यक्ष कालूलाल जाट राधेश्याम सोनी उदयलाल गुर्जर गणपत धोबी भगवती लाल त्रिपाठी उदय लाल पाटीदार दिनेश अग्रवाल लक्ष्मीलाल लोहार आदि उपस्थित थे।