Download App from

Follow us on

विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के समर्थन में राजपूत समाज के मेवाड़ स्वाभिमान सम्मेलन में समर्थन देने की ली शपथ

चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया। विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के समर्थन में गांधीनगर स्थित जौहर  स्मृति संस्थान में राजपूत समाज द्वारा मेवाड़ स्वाभिमान सम्मेलन  का आयोजन रविवार को किया गया ।
जौहर स्मृति संस्थान के पूर्व महामंत्री मंगल सिंह खंगारोत ने बताया कि रविवार को विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के समर्थन में जौहर स्मृति संस्थान में राजपूत समाज, रावणा राजपूत का मेवाड़ स्वाभिमान सम्मेलन में सभी ने विधायक आक्या को समर्थन देने की शपथ ली।
मंच से क्षत्रिय महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह मेतवाला ने कहा कि पूरे मेवाड़ संभाग में राजपूत समाज के काफी संख्या में मतदाता होने के बावजूद राजनीतिक दल राजपूत समाज की उपेक्षा कर रहे हैं जिसका खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ेगा।
भीलवाड़ा में दोनों ही राजनीतिक दलों ने एक भी राजपूत समाज के व्यक्ति को टिकट नहीं दिया है।
मंच से संस्थान के पूर्व अध्यक्ष तख्त सिंह सोलंकी , संस्थान की महिला उपाध्यक्ष निर्मला कंवर राठौड , श्री भोपाल छात्रावास के एमडी लालसिंह भाटी आदि ने भी संबोधित करते हुए चित्तौड़गढ़ से लगातार दूसरी बार जीत दर्ज करने वाले विधायक चंद्रभान सिंह आक्या के टिकट कटने पर नाराजगी व्यक्त करते विधायक आक्या को समर्थन देने की अपील की ।
सम्मेलन को विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने भी संबोधित किया।
विधायक आक्या ने कहा कि चित्तौड़गढ़ विधानसभा के छतीस कोम  की हमेशा सेवा की है और इसी तरह सेवा करता रहूंगा। सभी को साथ लेकर चुनाव लड़ेंगे और करीब साठ हजार लोगों की संख्या में नामांकन भरेंगे ।
सम्मेलन में मौजूद सभी वक्ताओं एवं सभी महिला व पुरुषों ने चित्तौड़गढ़ में केंद्रीय नेतृत्व से टिकट बदलने की मांग की।
यह चेतावनी दी कि ऐसा नहीं होने पर  सभी विधायक आक्या के समर्थन में एकजुट होकर चुनाव में सहयोग करेंगे।
बैठक में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के राजपूत समाज, रावणा राजपूत समाज के बड़ी संख्या में पुरुष  व महिलाएं मौजूद रहे। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षत्रिय संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।
सम्मेलन में क्षत्रिय महासभा के चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष सहदेव सिंह नारेला, श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के जिला अध्यक्ष लोकपाल सिंह डेट,  जौहर स्मृति संस्थान के संयुक्त मंत्री गजराज सिंह बराड़ा, पूर्व महामंत्री भंवर सिंह खरड़ी बावड़ी , मंगल सिंह खंगारोत, पूर्व प्रधान प्रवीण सिंह राठौड़ , आदित्य वीर सिंह घटियावली, भंवर सिंह नेतावलगढ़ पाछली , भूपेंद्र सिंह रोलाहेडा, कृष्णपाल सिंह ब्यावर, यशवर्धन सिंह बस्सी, शिवराज सिंह चुंडावत, खुमान सिंह आछोड़ा, उदय सिंह झाडोली आदि मौजूद रहे।
Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल