दर्शन न्यूज़ बड़ीसादड़ी क्षेत्र की प्रमुख शक्तिपीठ में से एक आसावरा माताजी शक्तिपीठ में शरद पूर्णिमा महोत्सव के तहत एक शाम आसावरा माताजी के नाम विशाल भजन संध्या हुई।जिसमे बड़ीसादड़ी नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के भजन गायक कलाकार ने भाग लिया गया।कार्यक्रम में बड़ीसादड़ी के मांगीलाल च.बसन्ती लाल गोपाल लाल रणछोड़ राज रिछिया परिवार की ओर से आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में गांव की जणवा समाज की धर्मशाला में कार्यक्रम आयोजित किया गया।भजन संध्या कार्यक्रम से पहले आसावरा माताजी मंदिर प्रांगण में माता आसावरा जी को परिवार द्वारा लाल चुनड़ी ओढाकर पूजा की थाली भेंट कर पूजा अर्चना की गई।इसके पश्चात जणवा समाज की धर्मशाला में माताजी आसावरा माताजी की मूर्ति स्थापित कर दिप प्रज्वलित कर आरती की गई।कार्यक्रम में पुष्प वर्षाकर भक्तो का स्वागत रस्म अदा कराया गया।भजन संध्या कार्यक्रम शुरू किया गया।जिसमें पारसोली के गायक बद्रीनाथ योगी द्वारा गणपति वंदना गुरू महिमा की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में गायक कलाकार योगी द्वारा बालाजी महाराज,माता आसावरा माताजी की लावणी से भक्तो ओर श्रोतागण में जोश भरा।छोटीसादड़ी से आये बाल गायक कलाकार कमलेश राव द्वारा माताजी कृष्ण भगवान से वातावरण को भक्तिमय कर दिया गया,बाल कलाकार राव द्वारा एक माता पिता पर भजन प्रस्तुत कर श्रोताओं को दाते तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया गया।बोहेड़ा की गायिका सोना बाई द्वारा धर्म का संदेश देते अधिक से अधिक धर्म करने को भजन के माध्यम से कहा गया।इसके अलावा गायिका सोना बाई द्वारा राम भगवान के ऊपर भजन प्रस्तुत की गई।बड़ीसादड़ी से पूर्व पार्षद विनोद कुमार भोई द्वारा भक्ति महिमा पर भजन प्रस्तुत करते हुए श्रोताओं को नाचने पर मजबूर किया गया।इसके अलावा पूर्व पार्षद भोई द्वारा भेरूजी के चारभुजा जी भोलेनाथ जी कालिका माताजी आसावरा माताजी के अलावा भक्तो की एक से एक बढ़कर भजनो की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम में महिला एवं पुरुषों द्वारा जयकारे लगाते हुए नृत्यों का खूब आनन्द लिया।भव्य भक्ति दरबार तड़के 4 बजे तक खूब जमा,जिसमें भक्तो द्वारा सवेरे 4 बजे तक मौजूद रहे।कार्यक्रम में आये हुए गायक कलाकारो का स्वागत माला पहनाकर तिलक लगाकर अपर्णा ओढाकर किया गया।कार्यक्रम में आसावरा माताजी कमेटी सदस्यों द्वारा स्वागत सत्कार किया गया।अंत में गायक कलाकार द्वारा महाआरती करते हुए प्रसाद वितरित कर राम राम की चोपाई से भजन संध्या कार्यक्रम का समापन किया गया।
फोटो बड़ी सादड़ी
एक शाम आसावरा माताजी के नाम खूब जमी भजन संध्या (संवाददाता रोहित वैष्णव) बड़ीसादड़ी
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023