अपने पिट्ठू बैग में डोडाचूरा लेकर जा रहे तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। तस्कर हरियाणा का रहने वाला है और भीलवाड़ा जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था। उसके बैग से तीन किलो डोडाचूरा मिला। तस्कर ने फिलहाल इस मामले में कोई जानकारी भी नहीं दी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
दरअसल, यह शहर क्षेत्र का रूट तस्करों द्वारा ज्यादा यूज नहीं किया जाता है। ऐसे में बड़ी तस्करी शहर क्षेत्र में नहीं की जाती है। गश्त के दौरान कोतवाली पुलिस पद्मिनी होटल के पास पहुंची तो वहां एक युवक खड़ा मिला। युवक के कंधे पर एक पिट्ठू बाग लगाया हुआ था और भीलवाड़ा आने-जाने वाली सभी गाड़ियों को इशारा कर रोकने की कोशिश कर रहा था। जैसे ही पुलिस की गाड़ी दिखाई दी युवक घबरा गया और भागने लगा। ऐसे में पुलिस में कुछ ही दूरी पर उसे पकड़ लिया।
नाम पूछने पर उसने अपना नाम सिरसा, हरियाणा निवासी किरण दीप सिंह पुत्र अवतार सिंह जट बताया। उसके पास मिला बैग को चेक करने पर उसमें प्लास्टिक की एक थैली मिली, जिसमें डोडाचूरा था। तौल करने पर उसमें 3 किलो डोडाचूरा पाया गया। किरणदीप सिंह ने इस बारे में कोई भी लाइसेंस नहीं होना बताया। आरोपी किरणदीप सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर डोडाचूरा और बैग अपने कब्जे में ले लिया। बता दें कि इन दिनों चुनावी माहौल होने के कारण पुलिस की सख्ती बढ़ती जा रही है। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर पुलिस मादक पदार्थों और अवैध शराब को लेकर धड़पकड़ कर रही है। इस कार्रवाई में एसआई भगवान सिंह, कांस्टेबल राधेश्याम, राजेश, वीरेंद्र सिंह, मुकेश कुमार शामिल थे।