चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़। कपासन थाना पुलिस ने जाली नोट चलाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 72100 रुपये के नकली जाली नोट जब्त किये है । कपासन थाना क्षेत्र के निवासी दोनों आरोपित जाली नोट भीमगढ़ की तरफ किसी को देने जाते समय गश्त करती पुलिस के हत्थे चढ़े। जिस कार में आरोपी नकली नोट लेकर जा रहे थे उसे भी जब्त किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि एएसपी बुगलाल मीणा व वृताधिकारी कपासन बुद्वराज के सुपरविजन में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही के क्रम में थानाधिकारी कपासन गजेन्द्र सिंह पु.नि. मय जाप्ता एएसआई सुभाषचन्द्र, हैडकानिं. उगमाराम, कानिं. जितेन्द्र, सहदेव, निरज व युवराजसिंह के थाना सर्कल में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबीर से सुचना मिली, कि गाॅव चोखाखेडा से दो व्यक्ति नकली नोटों को लेकर किसी पार्टी को देने के लिए स्विफ्ट कार से चटावटी भीमगढ की तरफ जायेगे, जिन्हें तुरंन्त पकडा जाए तो नकली जाली नोट इनके पास मिल सकते हैं।
मुखबीर की सूचना विश्वसनीय होने से भटटो का बामणिया चौराहा पर जाकर नाकाबंदी शुरु की, नाकाबंदी के दौरान चोखा खेडा गावं की तरफ से एक स्वीफ्ट कार में दो व्यक्ति बैठे होकर आती हुई नजर आई, जिसे कार चालक पुलिस को देख कर गाडी रोक वापस घुमाने लगा। जिन्हें पुलिस ने घेरादेकर रुकवाकर अंन्दर बैठे दोनो व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध प्रतीत होने पर उनके पास कोई अवैध आपतिजनक वस्तु होने की पुर्ण संभावना होने से उक्त व्यक्तियो की तलाशी ली गई।
स्वीफ्ट कार की चालक सीट पर बैठे चोखाखेडा थाना कपासन निवासी 30 वर्षीय विनोद पुत्र भैरुलाल जाट की तलाशी में पेंट की दायी जेब में 500 – 500 के कुल 60 नोट व 100-100 के कुल 11 नोट हो कुल 31100/- रूपये के जाली नोट मिले, उसके साथी तुर्किया कला थाना कपासन निवासी 27 वर्षीय रतनलाल पुत्र शंकरलाल जाट की तलाशी में उसकी जींस की पेंट के दायी जेब में 200 – 200 के कुल 205 नोट हो कुल रूपये 41000/- रूपये के जाली नोट मिले ।
उक्त 72100/- रुपये के जाली नोट व कार को जब्त कर दोनो आरोपियों विनोद जाट व रतनलाल जाट को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूध थाना कपासन पर प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।
*दो आरोपियों से 72 हजार से अधिक जाली नोट जब्त।* *500, 200 व 100 के 276 नकली नोट के साथ दो गिरफ्तार।* *वारदात में प्रयुक्त कार को भी जब्त किया गया।*
- Sanjay Khabya
- October 30, 2023
- 8:57 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023