दर्शन न्यूज़ चित्तौड़गढ़ रिपोर्टर आरके धाकड़।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रामकेष गुर्जर ने बताया कि मौसमी बिमारीयों के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु राज्य स्तर से दिनांक 30.10.2023 को अतिरिक्त मुख्य सचिव महोदया, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमति शुभ्रा सिंह एवं निदेशक (जन. स्वा), डॉ रवि प्रकाश माथुर व अतिरिक्त निदेशक (ग्रा.स्वा.) डॉ रवि प्रकाश शर्मा द्वारा विडियों कान्फेंस बैठक के माध्यम से मौसमी बीमारियों के रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु की जा रही गतिविधियों की समीक्षा बैठक ली गई। जिसमे चिकित्सा विभाग, नगर परिषद, नगर पालिका, पशुपालन विभाग से अधिकारी संयुक्त रूप से सम्मिलित हुवे। जिसमे खास तौर से नगर परिषद एवं नगर पालिका द्वारा शहरी क्षैत्रों में सफाई कर्मचारियों द्वारा नालियों की साफ-सफाई के साथ, घरों के बाहर रखी हुई टंकियों में जमा गंदा पानी खाली करवाकर अच्छे से साफ करवाने व पानी से भरें गढ्डों व प्लाटों में निकासी करवाने अथवा एमएलओं डलवाने साथ एन्टी एडल्ट एक्टिवीटी के अंतर्गत फ़ोगिंग करवाने व घरों में लार्वा पाये जाने पर ऐपिडेमिक एक्ट के अंतर्गत नोटिस व चालानिंग की कार्यवाही करने हेतु निर्देश प्रदान किये। पशुपालन विभाग को निर्देश दिए गए की चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित करते हुवे स्क्रब टायफस पाज़िटिव केस की सूचना मिलने के पश्चात पाज़िटिव केस के घर व आसपास के पशुबाड़े, पशुओ तथा रेवड़ियों पर सायफरमेथ्रिन का छिड़काव करवाया जाये तथा कार्यवाही की रिर्पाेट व फोटोग्राफ्स चिकित्सा विभाग को अवगत करवाये जाये । चिकित्सा विभाग को निर्देश दिए गए की घर-घर सर्वे जारी रखते हुए ‘‘हमारा स्वास्थ्य हमारी जिम्मेदारी अभियान‘‘ को सफल बनायें ताकि मौसमी बिमारीयों (मच्छर जनित रोग, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया, जीका, स्वाईन फ्लू, स्कबटाईफस व जलजनित बिमारीयों के नियंत्रण हेतु बचाव व उपचार की जानकारी के साथ आमजन को इनसे निजात मिल सके। जन सहयोग हेतु – हर रविवार 30 मिनिट मलेरिया डेंगू पर वार (प्रातः 8 बजे से 8ः30 बजे तक) हर रविवार सूखा दिवस मनायें जाने की आमजन से अपील की तथा प्रत्येक सरकारी व निजी कार्यालयों में कार्यालय अध्यक्ष/अधिकारी अपने कर्मचारी को पाबंद करे कि सोमवार के दिन कूलर, टंकी, परिन्डे इत्यादि को अच्छे से रगड़कर साफ करें एवं अपने आस-पास भी साफ-सफाई रखें। आमजन में जनजाग्रति हेतु विद्यालयों में डेंगू के लिए स्कूली बच्चों के लिए विशेष गतिविधियां जैसे क्विज, निबंध व ड्रांईग प्रतियोगिता आदि आयोजित करना।
ऐसीएस ने ली मौसमी बिमारियों के रोकथाम एवं नियंत्रण गतिविधियों की समीक्षा बैठक
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023