Download App from

Follow us on

आक्या के समर्थन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन

चित्तौडगढ, दर्शन न्यूज़। सेतु मार्ग स्थित श्रीनाथ वाटिका में चन्द्रभान सिंह आक्या के समर्थन में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के कार्यकर्ताओं व समाज द्वारा सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें समाज के कार्यकर्ताओं द्वारा विजय संकल्प लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने कहा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आर्थिक, सामाजिक, शैक्षिक, राजनैतिक उत्थान हेतु हमेशा इस समाज के लिए खडे रहे है और आगे भी इसी प्रकार से सेवा करने का वादा किया।
कार्यक्रम में पूर्व जिला महामंत्री तेजपाल रेगर ने बताया कि इस विधानसभा में विपरित हालात में भी कमल खिलाने में विधायक आक्या की महत्वपूर्ण भूमिका रही । इस विधानसभा में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समाज को भाजपा में जोड़ने का कार्य भी इन्होनें ही किया। आज इस हालात में यह सम्पूर्ण समाज चुनाव में चन्द्रभान सिंह आक्या के समर्थन में खड़ा है।
एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष कमलेश आमेरिया ने बताया कि विधायक आक्या हमेशा दलित समाज के बीच में रहकर इनके विकास हेतु रात दिन प्रयासरत रहते है साथ ही इस समाज में राजनैतिक जागृति लाने का काम किया है। मैं समाज की तरफ से आलाकमान से अपील करता हुं कि एक बार पुनः इनके टिकिट पर विचार किया जावे एवं चन्द्रभान सिंह आक्या को टिकिट दिया जावें।
भैरू लाल भील ने कहा कि रियासत काल से ही भील समाज ने मेवाड़ में मन्डराये संकट में महाराणा प्रताप का साथ दिया। इसी प्रकार इस समय भी भील समाज तन-मन से विधायक आक्या के साथ है।
इस अवसर पर एससी मोर्चा जिला महामंत्री पूरण रेगर एवं मण्डल महामंत्री गोपाल गवारिया, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समाज से जिला परिषद सदस्य बिनु मेघवाल, भंवर लाल सालवी, जि.प.स. प्रतिनिधि रतन लाल भील, पंचायत समिति सदस्य श्याम लाल मेघवाल, ओमप्रकाश जटिया, मंजू देवी भांबी, सरपंच रोलाहेडा गोवर्धन लाल सालवी, नगरी देवकिशन रेगर, सतपुडा नारायण लाल भील, पूर्व सरपंच घटियावली श्याम लाल रेगर, एससी मोर्चा अध्यक्ष जितेन्द्र सालवी, बद्री लाल सालवी, चंचल खटीक, सुनील रजक, मोर्चा उपाध्यक्ष दिलीप बेनीवाल, रूपेश तुसावडा, एसटी मोर्चा अध्यक्ष राकेश मीणा, घनश्याम मीणा, राजेश मीणा, पार्षद दिनेश गवारिया, पार्षद प्रत्याशी शांति लाल बलाई, भंवर लाल नायक, पिन्टू मीणा, जानकी मीणा, माया छपरीबन्द, निरमा आमेरिया, पण्डित दीनदयाल उपाध्याय मंच प्रदेश उपाध्यक्ष ललिता विरवाल, मोर्चा प्रवक्ता राजेश मोची, राजकुमारी चावला के साथ ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति समाज के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। युवराज आर्य,आशीष आर्य एवं नन्द लाल रेगर ने अपने संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन नगर महामंत्री विश्वनाथ टांक एवं आभार नगरी सरपंच द्वारा किया गया।
Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल