Download App from

Follow us on

कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीलाल जाट ने भरा नामांकन:बड़ी सादड़ी में अब तक 16 लोगों ने लिए फॉर्म, 6 नवंबर जमा कराने की अंतिम तिथि

बड़ी सादड़ी विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीलाल जाट ने दो नामांकन जमा कराए। वहीं पूर्व विधायक प्रकाश चौधरी ने दो नामांकन लिए गए। एक इंडियन नेशनल कांग्रेस, दूसरा निर्दलीय है। निर्दलीय नामांकन के रूप में भोपाल सिंह राठौड़ बोहेड़ा निवासी नियाज अली निवासी किरतपुर बहुजन मुक्ति पार्टी, श्यामलाल मीणा निवासी टीलाखेड़ा निर्दलीय नामांकन लिया।

रिटर्निंग अधिकारी एसडीएम बिंदु वाला राजावत के सामने कांग्रेस प्रत्याशी बद्रीलाल जाट जगपुरा ने नामांकन पेश किया। इस दौरान साथ में कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष टेकचंद जाट मौजूद रहे। सहायक रिटर्निग अधिकारी तहसीलदार नरेंद्र कुमार भी मौजूद रहे। अब तक करीब 16 फॉर्म वितरित किए जा चुके है।

निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नामांकन जमा कराने की आखिरी तिथि 6 नवंबर है। नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर और नाम वापसी 9 नवंबर तक होगी। इसके बाद चुनाव चिह्न आवंटित कर प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जाएगी। 25 नवंबर को मतदान के बाद 3 दिसंबर को मतगणना की जाएगी। इस बार मतदान का समय सुबह 7 से शाम 6 बजे तक रखा गया है। 6 नवंबर तक सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन दाखिल कर सकेंगे।

Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल