Download App from

Follow us on

बेगूं में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र बिधूड़ी ने भरा नामांकन:बैंड बाजो के साथ पहुंचे एसडीएम ऑफिस, 5 आवासीय भवन और दो कार के मालिक है

विधानसभा क्षेत्र बेगूं में शुक्रवार को कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह बिधूड़ीे ने अपना नामांकन जमा करवाया। रिटर्निंग अधिकारी कैलाश चंद्र गुर्जर के सामने अपना नामांकन पेश किया। इससे पहले उन्होंने एक रैली भी निकाली।

बैंड बाजों और ढोल नगाड़ों के साथ रैली के रूप में वे एसडीएम कार्यालय पहुंचे और दिन में 1ः20 बजे अपना नामांकन जमा करवाया।

बेगूं नगर पालिका अध्यक्ष रंजना शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष ललित बैरागी, रावतभाटा नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि धर्मेंद्र तिलानी, प्रिंस बाबेल, नारायण लाड़, दिनेश मेवाड़ा, शिव दयाल शर्मा सहित बेगूं, गंगरार, रावतभाटा से पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे। पुराने बस स्टैंड पर कांग्रेस प्रत्याशी बिधूड़ी ने सभा को संबोधित किया।

यहां से भाजपा प्रत्याशी डॉ.सुरेश धाकड़ शनिवार को अपना नामांकन दाखिल करेंगे। बेगूं में अब तक 3 नामांकन भरे गए है।

कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी के पास 800 ग्राम सोना

कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी की संपत्ति का ब्यौरा देखें, तो उनके पास दो कारें और पांच मकान हैं। पत्नी के नाम 800 ग्राम सोना और 1 फ्लैट हैं। जानिए, उनकी कुल संपत्ति।

कैश 1,96,000 (स्वयं के पास) 1,10,000 (पत्नी के पास)
बैंक में जमा 12,70,663 (स्वयं के पास) 23,58,863 (पत्नी के पास)
बॉन्ड और शेयर 1,36,63,871 34,81,486 (पत्नी के नाम)
कार 2
ज्वैलरी 45,95,440
बैंक लोन 32,47,418
एग्रीकल्चर भूमि 25.288 एकड़
नोन एग्रीकल्चर भूमि 17216 वर्ग फीट
कॉमर्शियल बिल्डिंग नहीं
आवासीय भवन 5 1
Darshan-News
Author: Darshan-News

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल