Download App from

Follow us on

कपासन से भाजपा प्रत्याशी अर्जुन लाल जीनगर ने नामांकन प्रस्तुत किया कहा- पार्टी और जनता के विश्वास पर खरा उतरूंगा

 चित्तौड़गढ़, दर्शन न्यूज़, संजय खाबिया। राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी अर्जुन लाल जीनगर ने अपने हजारों समर्थकों के साथ उपखंड कार्यालय पहुंच रिटर्निंग अधिकारी अर्चना बुगालिया को अपना नामांकन प्रस्तुत किया। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष मिठूलाल जाट, पूर्व जिला प्रमुख भैरू सिंह चौहान, दौरान दिल्ली के पूर्व विधायक मनोज कुमार,भोपाल सागर प्रधान हेमेंद्र सिंह राणावत, कपासन ग्रामीण मंडल अध्यक्ष शंभू लाल जाट,मांगी लाल अहीर,एडवोकेट पुष्केद्र सिंह चौहान, लक्ष्मी लाल जीनगर आदि मौजूद रहे। बस स्टैंड पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कपासन से भाजपा प्रत्याशी अर्जुनलाल जीनगर ने कहा कि प्रदेश एवं केंद्रीय नेतृत्व में उन पर पुनः विश्वास जताया है, जिस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे। इन चुनाव में प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी और वर्ष 2024 में लोकसभा चुनाव में पीएम मोदी के नेतृत्व में पुनः केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी। राजस्थान और दिल्ली में हमारी सरकार होगी तो डबल इंजन की सरकार चहुंमुखी विकास करने का काम करेगी। वर्तमान में भ्रष्ट एवं महिलाओं को सुरक्षा नहीं देने वाली सरकार है। बिजली कटौती एवं किसानों के साथ अन्याय करने वाली, किसानों को धोखा देकर सत्ता में आने वाली, युवाओं के साथ धोखा करने वाली, पेपर लीक करने वाली सरकार है, जिसे हम उखाड़ कर फेंकेंगे। सभी लोग व कार्यकर्ता हमारे साथ रहेंगे और आने वाले समय में भाजपा की सरकार बना कर राजस्थान में सुशासन देंगे। युवाओं को रोजगार देंगे। किसानों की समस्याओं का समाधान करेंगे। विधानसभा क्षेत्र में जहां भी पानी की समस्या होगी उसके समाधान का काम करेंगे।आवेदन प्रस्तुत करने के दौरान भारतीय जनता पार्टी द्वारा घोषित उम्मीदवार अर्जुन लाल जीनगर के साथ सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने सीपी जोशी जिंदाबाद, वंदे मातरम,जय श्री राम, भारत माता की जय से वातावरण गूंजायमान कर दिया। इस दौरान कानून व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस उप अधीक्षक बुद्ध राज टॉक,सर्किल इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह सहित पुलिस लवाजमा मुस्तैद रहा।

Sanjay Khabya
Author: Sanjay Khabya

Share this post:

खबरें और भी हैं...

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल