चित्तौड़गढ़, संजय खाबिया। वंडर सीमेंट लि. द्वारा ग्रामीण विकास हेतु विभिन्न प्रशिक्षण एवं महिला सशक्तिकरण हेतु निर्मित वंडर सीमेंट रुरल डवलपमेंट सेन्टर का शुभारम्भ यूनिट हेड नितिन जैन एवं श्रीमती अरुणा जैन द्वारा पुजा अर्चना एवं मोली बंधन खोलकर किया गया। इस दौरान नितिन जैन एवं सभी अतिथियों ने हुनर प्रोडक्शन युनिट का दौरा किया एवं महिलाओं के प्रयासों की सराहना करते हुए उन्हे निरन्तर लक्ष्य की ओर अग्रसर रहने के लिये प्रेरित किया।
श्री जैन ने रुरल डवलपमेंट सेन्टर से जुडे़ सभी सदस्यों को नए भवन के शुभारम्भ के अवसर पर शुभकानाएं देते हुए बताया की कम्पनी द्वारा संचालित रोजगारोन्मुखी उत्पादन केन्द्रों से लाभान्वित होकर आज हुनर से जुड़ी कई महिलाएं स्वावलम्बन की ओर अग्रसर हो रही है साथ ही अपनी आजिविका भी चला रही है। महिलाओं की इस लगन को देखते हुए कम्पनी प्रबन्धन ने उच्च गुणवत्ता एवं सर्व सुविधायुक्त हुनर प्रोडक्शन सेन्टर भी इस भवन में महिलाओं के लिये तैयार किया है। जहां वंडर सीमेंट लि. के आस-पास के गांवों की महिलाएं स्वच्छ वातावरण में अपना कार्य कर पायेगी। शुभारम्भ कार्यक्रम में प्रधारे अतिथियों को वंडर सीमेंट लि. के सी.एस.आर. विभाग के हेमेन्द्र सिंह झाला (ए.जी.एम.,सी.एस.आर.) ने स्वागत अभिवादन कर रुरल डवलपमेंट सेन्टर के उद्देश्यों से सभी को अवगत कराया।
यह कार्यक्रम कम्पनी के अमित मेहता, उपाध्यक्ष (ऑपरेशन), राजेन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष (प्रोसेस), गिरिश बाबू एम. एम. (प्रधानाचार्य, पाटनी पब्लिक स्कूल) सहित सम्बन्धित विभागों के विभागाध्यक्ष एवं अधिकारियों की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
उल्लेखनीय है की वंडर सीमेंट लि. द्वारा इस उच्च गुणवत्तायुक्त रुरल डवलपमेंट सेन्टर का निर्माण कुल 18,000 वर्ग फिट क्षेत्र में किया गया हे, जो आज से ही ग्रामीण उत्थान के लिये आरम्भ किया जा रहा है। इस भवन में समय-समय पर किसान भाईयों को कृषि सम्बन्धित प्रशिक्षण, विद्यार्थियों को विषयाधारित कोचिंग, महिलाओं को रोजगार के अवसर, नवोदय कोचिंग, युवाओं के लिये विभिन्न प्रकार के रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं ग्रामीणों के लिये शिविरों के आयोजन नियमित संचालित होंगे। शुभारम्भ कार्यक्रम में डी.डी.एम. नाबार्ड महेन्द्र डुडी, उपनिदेशक उद्यान विभाग (सीताफल उत्कृष्टता केन्द्र, चित्तौड़गढ़) राजाराम सुखवाल, वरिष्ठ वेज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र, चित्तौड़गढ़ रतन सोलंकी सहित वंडर सीमेंट के हुनर कार्यक्रम से जुडी हुनर साथी एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।
वंडर सीमेंट रुरल डवलपमेंट सेन्टर का शुभारम्भ # ग्रामीण विकास को आत्मसात करेगा यह केन्द्र – नितिन जैन
- Sanjay Khabya
- November 3, 2023
- 8:31 pm
- No Comments
Share this post:
खबरें और भी हैं...
राशमी में सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन
RISHABH JAIN
October 2, 2023
शौर्य यात्रा का डूंगला में होगा स्वागत
RISHABH JAIN
September 21, 2023
बहुजन मुक्ति पार्टी उतारेगी प्रत्याशी
RISHABH JAIN
September 8, 2023
भाजपा का केंद्रीय विधायक प्रवास: बूथ को मजबूत करने के लिए शक्ति केंद्र तक की बैठकें
RISHABH JAIN
August 25, 2023
गंगरार में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए गौशाला में खिलाई हरी घास
RISHABH JAIN
August 24, 2023