वल्लभनगर सीट को लेकर भाजपा के पत्ते खोलने के साथ ही रणधीर सिंह भींडर की जनता सेना ने भी अपना फैसला आज सुना दिया।
वल्लभनगर में पूर्व विधायक रणधीर सिंह भींडर की जनता सेना राजस्थान की कोर कमेटी की बैठक शुक्रवार को भीण्डर राजमहल में हुई। इसमें तय किया गया कि वल्लभनगर से रणधीर सिंह भींडर की पत्नी दीपेंद्र कुंवर को चुनाव लड़ाने का निर्णय किया।
अध्यक्षता संरक्षक व पूर्व विधायक रणधीर सिंह भीण्डर ने की। बैठक में तय किया गया कि वल्लभनगर विधानसभा से जनता सेना की उम्मीदवार दीपेंद्र कुंवर भीण्डर होगी। वे नामांकन 4 नवंबर को वल्लभनगर उपखण्ड कार्यालय पर दाखिल करेगी। भीण्डर से सुबह 10 बजे कार्यकर्ताओं के साथ रैली रवाना होगी।
जनता सेना कोर कमेटी बैठक में वल्लभनगर विधानसभा से चुनाव लड़ने के लिए प्रस्ताव मांगे गये, जिसमें सभी पदाधिकारियों ने महिला उम्मीदवार उतारने पर सहमति व्यक्त करते हुए दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को उम्मीदवार बनाने का प्रस्ताव लिया। जिसको सर्वसम्मति से पारित करते हुए वल्लभनगर से दीपेंद्र कुंवर भीण्डर को उम्मीदवार घोषित किया गया।
इसके अलावा चुनाव के लिए विभिन्न जिम्मेदारियां भी सौंपी गई। वहीं बैठक में सभी पदाधिकारियों ने कहां कि इस बार का चुनाव आर-पार का चुनाव हैं और इसको जीतने के लिए हर संभव प्रयास करना है।
बैठक में जनता सेना प्रदेशाध्यक्ष भूरालाल मेनारिया, प्रदेश महामंत्री प्रभाशंकर शर्मा, सज्जन सिंह राणावत, पारस नागौरी, देहात जिलाध्यक्ष धर्मराज मियावत, प्रकाश जैन, कमलेंद्र सिंह शक्तावत, राकेश पचोरी, रोशन जैन, आशाराम भाट, युवराज सिंह फीला, हितेश व्यास, शिवसिंह शक्तावत, युवा मोर्चा प्रभारी भगवान सिंह राठौड़, भीण्डर पंचायत समिति प्रधान हरिसिंह सोनीगरा, रोशन भावसार, अरुण भाणावत, मनमोहनसिंह मीणा आदि उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि वल्लभनगर से भाजपा में रणधीर सिंह को शामिल करने और टिकट देने या उनकी पत्नी दीपेन्द्र कुंवर को ही टिकट देने की बात चली थी लेकिन कोई फैसला नहीं हो पाया और भाजपा ने आरएलपी से उदयलाल डांगी को शामिल कर टिकट उनको दे दिया।