उदयपुर के नवरत्न कॉम्प्लेक्स की डायमंड कॉलोनी में 2 बुजुर्ग मौसी सास की हत्या करने वाली आरोपी महिला मारिया बोहरा को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया गया। पुलिस ने कोर्ट से 5 दिन का रिमांड मांगा। इस पर कोर्ट ने 4 दिन का रिमांड दिया है। रिमांड अवधि में अंबामाता थाना पुलिस महिला द्वारा लूटी गई सोने की ज्वेलरी बरामद करेगी।
इस ज्वेलरी को चुराने के लिए ही आरोपी महिला ने रिश्ते में अपनी मौसी सास लगने वाली 2 बुजुर्ग बहनों की हत्या की थी। साथ ही रिमांड के दौरान पुलिस महिला से पूछताछ कर ये पता लगाएगी कि इस घटना में उसके साथ कोई और सहयोगी तो नहीं है। बता दें, अंबामाता थाना पुलिस ने 1 दिन पहले आरोपी महिला मारिया को गिरफ्तार किया था। महिला ने पुलिस पूछताछ में बताया था कि शेयर मार्केट में 30 लाख रुपए का घाटा होने के कारण उसने सोने के जेवरात लूटने के लिए घटना को अंजाम दिया।
पूछताछ के दौरान पुलिस को आरोपी महिला पर हुआ था शक
पूछताछ के दौरान ही पुलिस को आरोपी महिला पर शक हो गया था। हालांकि, आरोपी महिला पुलिस जांच के दौरान कई बार घटना स्थल आई और सामने आकर पुलिस को नमस्ते भी करती। इसी दौरान जब पुलिस ने घटना के वक्त आरोपी महिला की मौजूदगी से संबंधित सवाल किए तो पुलिस को शक हो गया। इन सवालों के जबाव से पुलिस ने महिला के हाव-भाव की परख कर ली। शक होते ही पुलिस ने महिला से सख्ती से पूछताछ की तो सारा सच सामने आ गया।
27 अक्टूबर की है घटना
27 अक्टूबर को नवरत्न कॉम्प्लेक्स की डायमंड कॉलोनी में घर की पहली मंजिल पर 2 बहनों हुसैना और सारा की लाश देखकर केयरटेकर ने शोर मचाया था। उस दिन शाम करीब 6:30 बजे केयरटेकर अपने परिवार के साथ गांव से लौटा तो घर में दाखिल होते ही उसने ग्राउंड फ्लोर पर आग लगती देखी। वह वहां पहुंचा तो वृद्ध महिलाओं की लाश देख सन्न रह गया। उसने शोर मचाकर पड़ोसियों को बुलाया। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।